कीर्ति आजाद समर्थक भाजपा के आठ पदाधिकारी निलंबित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 16 जनवरी 2016

कीर्ति आजाद समर्थक भाजपा के आठ पदाधिकारी निलंबित

दरभंगा 16 जनवरी बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दरभगा संसदीय क्षेत्र के सांसद और वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद के आठ समर्थकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है । पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि दिल्ली क्रिकेट संघ में वित्तीय अनियमितता को लेकर श्री आजाद ने कुछ दिन पूर्व संवाददाता सम्मेलन कर खुलासा किया था । इसी को लेकर भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने श्री आजाद को निलंबित कर दिया था । इस निलंबन के विरोध में दरभंगा भाजपा ईकाई के कुछ संगठन के अध्यक्षों ने श्री आजाद के निलंबन का दरभंगा शहर में विरोध करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का पुतला जलाया था । इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का परिचालन भी बाधित कर दिया था । 

सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने इसी आलोक में दरभंगा जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा और शिवजी यादव ,महामंत्री अरूण सिंह , भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नंद किशोर झा ,कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष हीरा यादव , प्रशिक्षण मोर्चा के अध्यक्ष नरेन्द्र झा और सरहित प्रखंड के अध्यक्ष अखिलेश झा और एक अन्य पदाधिकारी वैद्यनाथ झा को निलंबित कर दिया । सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने निलंबित सभी पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है क्यों नहीं उनके विरूद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाये । जवाब नही देने पर उन्हें पार्टी से निष्काषित करने की चेतावनी भी दी गयी है । इस बीच पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्री आजाद के समर्थकों ने आज स्थानीय लहेरियासराय के सैदनगर में उनके स्वागत समारोह का आयोजन किया है । 

कोई टिप्पणी नहीं: