पटना, 15 जनवरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज भारत में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ओनो रूल ने यहां मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री कुमार से श्री ओनो रुल ने शिष्टाचार मुलाकात की जो करीब एक घंटे तक चली। श्री कुमार से शिष्टाचार मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।
बैठक में श्री कुमार ने सरकार द्वारा अपने संसाधनों से बन रहे पंचायत भवन की जानकारी उन्हें दी। उन्होंने हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन हो, इसके लिये विश्व बैंक से सहायता का अनुरोध किया। गैर समेकित कार्ययोजना जिलों में 250 की आबादी के बसावट तक पथों के निर्माण में भी सहायता के लिये मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें