पटना, 18 जनवरी। राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्यात दिवंगत कम्युनिस्ट नेता कामरेड ए.बी. बर्धन की स्मृति में एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आगामी 20 जनवरी को 12 बजे दिन से ‘जनषक्ति’ प्रांगण, अमरनाथ रोड, अदालतगंज, पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद के तत्वावधान में में किया जा रहा है।
कामरेड बर्धन स्मारक श्रद्धांजलि सभा में वामदलों के साथ-साथ अन्य लोकतांत्रिक दलों को भी आमंत्रित किया गया है। अलावे, पार्टी कार्यकत्र्ताओं, ट्रेड यूनियन कर्मियों, विभिन्न जन संगठनों, बुद्धिजीवियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, दलित समूहों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रायः सभी जिलों से पार्टी के नेतृत्वकारी साथी सभा में षिरकत करेंगे।
उक्त सभा में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा, सांसद, पार्टी की राष्ट्रीय परिषद का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने श्रद्धांजलि सभा में आने की सहमति प्रदान कर दी है और अन्य अनेक नेताओं से संवाद स्थापित किया जा रहा है जिनके आने की संभावना है। यह जानकारी पार्टी के जनसंवाद अभियान विभाग के सचिव रामबाबू कुमार की ओर से आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें