साल 2012 में मायावती की मूर्ति तोड़ने को लेकर विवादों में आए यूपी नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी पर प्रेस कांफ्रेस के दौरान एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी. वहीं जानी ने स्याही फेंकने वाले को ओवैसी समर्थक बताया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना मुजफ्फर नगर मीडिया सेंटर में हुई. अमित जानी 13 फरवरी को मुजफ्फर नगर की सदर विधानसभा सीट में होने वाले उप चुनाव में निर्दलीय तौर पर मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से गौरव स्वरूप को टिकट देने के बाद अमित जानी ने सपा के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था.
https://www.facebook.com/AmitJaniOFFICIAL/videos/1517800488513899/?theater
तो क्यों ओवैसी समर्थक ने फेंकी स्याही
दरअसल ओवैसी समर्थक द्वारा अमित जानी पर स्याही फेंकने का आरोप खुद अमित जानी की फेसबुक वॉल पर चस्पा किया गया है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले अमित जानी ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए अकबरूद्दीन और असद्दुद्दीन ओवैसी को आतंकवादी बताया था. अमित जानी ने ओवैसी बंधुओं के साथ साथ सपा के कद्दावर मंत्री को भी आतंकवादी बताया था.
https://www.facebook.com/AmitJaniOFFICIAL/videos/1515262145434400/?theater
कमलेश और ओवैसी के लिए 10 नंबर का जूता पहनते हैं
https://www.facebook.com/AmitJaniOFFICIAL/videos/1515862808707667/?theater
हिमांशु तिवारी आत्मीय
यूपी हेड, आर्यावर्त

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें