अगस्त में होगे छात्रसंघ चुनाव, शीघ्र खुलेगी पीयू सेन्ट्रल लाइब्रेरी, छात्राओं की पी0जी0 तक निःशुल्क पहल, स्स्ण्ठ व ठण्म्क की सेशन होगा रेगुलर, डी0डी0ई0 में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शीघ्र शुरू कराने का भरोसा, नेत्रहीन छात्रावास में सुविधाएँ बढ़ाने पर निद्र्रेश, चार सदस्यी ।प्ैथ् का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला।
आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज कुलपति वाई0सी0सिम्हाद्री से मिला। कुलपति आवास पर 1 घंटे तक चली र्वातामें कई मांगो पर सहमति बनी। इसके बाद 8वें दिन आज ;।प्ैथ्द्ध के छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना, आक्यूपाई पीयू आंदोलन समाप्त कर दिया। कुलपति ने कहा कि अभी परीक्षाओं के बीच चुनाव कराना सही नहीं है लेकिन नया सत्र में अगस्त माह में चुनाव होगा तथा जुन माह से ही विश्वविद्यालय तैयारी शुरू कर देगा। कुलपति ने पीयु सेंन्ट्रल लाइब्रेरी में मरम्मति का काम शुरू कराने के लिए निगम के निर्देशक से वार्ता करने का कुलसचिव को निर्देश दिया। हालांकि छात्रों के 24 घंटे खोले जाने कि मांग पर कुलपति ने कहा कि पहले खोला जाएगा पुनः आवश्यकता पड़ने पर इस दिशा में सोचा जाएगा। छात्राओं कि पी0जी तक निःशुल्क शिक्षा के मामले में कुलपति ने कहा कि पैसा लौटाने में काफी पेचीदगी है लेकिन अब से नहीं लिया जाएगा। हालांकि छात्रप्रतिनिधि इससे नाखुश रहे। पीयू को केन्द्रीय वि0वि का दर्जा के सवाल पर पुन0 केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात कही। दूर शिक्षा निदेशालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कराने कि सवाल पर प्रक्रिया में होने की बात कहते हुए जल्द निर्णया आने कि बात कही छात्रा-छात्राओं के सुरक्षा के सवाल पर काफी देर तक बात चली छात्रों ने आज भी पटना काॅलेज में घटी-घटना का जीक्र किया तथा असुरक्षित महौल में छात्र-छात्राओं के भय के बीच पढ़ाई नहीं होने कि बात कही। कुलपति ने कहा कि वे हर सम्भव कदम उठाएगें ताकि छात्र -छात्राएँ सुरक्षित महसूस कर सके। खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नियमित आयोजन को लेकर कैलेन्डर बनाने पर सहमति बनी। सभी काॅलेजों में कैन्टीन खोलने व छात्रावासों में रियायती दर पर मेस सुविध शुरू कराने कि सहमति भी बनी और छात्रों से भी सहोयग माँगा । सभी कैम्पसों को वाई-फाई करने के सवाल पर पटना लाॅ-काॅलेज व बी0एन0काॅलेज में लगने कि जानकारी अधिकारीयों ने दी।
व्यवसायिक पाठक्रमों के लिए अलग सरचना विकसित करने, डश्रडब् तथा ठडब् में लैब स्थापित करने, प्रयोगशाला में समान व लइब्रेरी में नई पुस्तके खरीदे जाने, मिन्टो-जैक्सन का काम शीघ्र पुरा कराने व मरम्मति में गुणवता का ख्याल रखने, कैम्पस प्लेसमेंट सेल स्थापित करने, सभी केम्पसों में स्वच्छ पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, कैंपस में पुलिस हस्तक्षेप बंद करने, जर्जर छात्रावासों की मरम्मति, पटना लाॅ काॅलेज न्यू हाॅस्टल के क्षतिग्रस्त कमरों की मरम्मति, छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने के संबंध में मैं भी आश्वासन मिला। वहीं छात्रा शिकायत कोषांग सशक्त बनाने, इसको लेकर प्रचार-प्रसार का भी भारोसा कुलपति ने दिया।वार्ता के पश्चात् छात्रों ने आज 8वें दिन अनिश्चितकालीन धरना रात-दीन चलने वाले को समाप्त कर दिया।प्रतिनिधिमंडल में ए0आई0एस0एफ0 के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, जिला सचिव रूपेश सिंह और पीयू सचिव प्रभात कुमार शामिल थे। वहीं वि0वि0 प्रशासन के ओर से कुलपति के अतिरिक्त कुलसचिव संजय कुमार सिन्हा, कुलानुशासक जी0के0पिलइ शामिल थे। वार्ता के मौके पर पटना काॅलेज प्राचार्य रणविजय कुमार भी मौजूद थे। छात्र नेताओं ने धरना समाप्त करने के बाद छात्रा आंदोलन की इसे जीत बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें