वाशिंगटन, 15 जनवरी अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े अफगानिस्तान पाकिस्तान के इस्लामिक समूह “ खुरासान प्राविन्स” पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका के विदेश विभाग ने कल जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी। अमेरिका इसे आधिकारिक रुप से आई एसआई एल(के) नाम से संबोधित करता है ।
आतंकवादियों का यह ग्रुप अफगानिस्तानी पाकिस्तानी क्षेत्र में सक्रिय है और इसके सदस्यों में तहरीक ए तालिबान के आतंकवादी शामिल हैं । पाकिस्तान से भागने वाले अधिकांश आतंकवादी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट में शामिल हो रहे हैं । विदेश विभाग के वक्तव्य के अनुसार खुरासान समूह 2015 के जनवरी में इस्लामिक स्टेट के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें