नयी दिल्ली 15 जनवरी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला तेज करते हुए आज कहा कि केन्द्र सरकार दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को विफल करने की हरसंभव कोशिश कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से निजी चौपहिया वाहनों की सम-विषम योजना के समापन दिन पर यहां संवाददाता सम्मेलन में श्री केजरीवाल ने कहा कि जब से दिल्ली में उनके नेतृत्व में सरकार बनी है तब से केन्द्र की मोदी सरकार उसे विफल करने की पूरी कोशिश कर रही है ।उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की तरफ से उनकी सरकार को विफल करने का षडयंत्र किया जा रहा है लेकिन उसे किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।
श्री केजरीवाल ने कहा कि अन्ना आन्दोलन के समय से ही बड़े-बड़े षडयंत्र उनके खिलाफ रचे गये। आन्दोलन के समय मंत्रियों से बंद कमरे में वार्तालाप हुआ करता था । उन्होंने कहा कि शासन चलाने में पारदर्शिता और सच्चाई उनका सबसे बड़ा हथियार है और वह सरकार को विफल करने के किसी भी प्रयास को कामयाब नहीं होने देंगें। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित वित्तीय गड़बड़ियों के संबंध में अंग्रेजी मीडिया में छपी खबरों पर एक ट्वीट किया था । इस खबर में डीडीसीए की बैठकों का हवाला देते हुए कहा गया था कि श्री जेटली डीडीसीए मामलों में शामिल थे । श्री केजरीवाल ने इस पर ट्वीट में कहा था “ श्री जेटली इसका कैसे प्रतिवाद करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें