हार से भाजपा और उसके सहयोगी नहीं ले रहे सबक : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 11 जनवरी 2016

हार से भाजपा और उसके सहयोगी नहीं ले रहे सबक : तेजस्वी

bihar-bjp-not-took-lession-tejaswi-yadav
पटना 11 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने जंगलराज के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: और उसके सहयोगी दलों की ओर से लगातार हो रहे हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि नकारात्मक प्रचार के कारण चुनाव में मिली हार से राष्ट्रीय जनतांत्रिक के लोग सबक नहीं ले रहे हैं और अभी भी नकारात्मक राजनीति ही कर रहे हैं।  श्री यादव आज अपने फेसबुक पर 'दिल की बात' श्रृंखला में कहा कि बिहार ने देश को सदा ही सकारात्मक राह दिखा कर राजनीति की नयी दिशा तय की है । बिहार को बदनाम करने की असफल कोशिश करने वाली मित्र मंडली (भाजपा और उसके सहयोगी) के लोग विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक हार से शायद उबर भी नहीं पाए होंगे कि फिर से अपने चिर परिचित ढर्रे पर चल पड़े हैं । उप मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है ..जंगलराज के कसीदे पढ़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री तक बिहार में आयात किए गए । एक से बढ़कर एक ‘चाणक्य’ और रणनीतिकार चुनावी महासमर में जंगलराज का जुमला भुनाने के लिए उतारे गए । बेतहाशा धनबल, बाहुबल, साम्प्रदायिकता से लबरेज़ छल और चकाचौंध , जाने क्या कुछ उढ़ेल नहीं दिया गया बिहार के विधानसभा चुनाव में । पर नतीज़ा शून्य । बिहार की जनता ने इतिहास रचते हुए लगभग 75 फीसदी विधानसभा सीटों पर महागठबंधन और उसकी जनहितकारी और समावेशी नीतियों को ही चुना ..। 

श्री यादव ने कहा कि जंगलराज के जुमले को बिहार की जनता ने अपना अपमान माना और लम्बे समय से बिहार की जनता को इस अपमानजनक उपाधि से नवाज़ने वालों को उनका सही स्थान दिखा दिया । बिहार की बौद्धिक एवं न्यायप्रिय जनता ने भाजपा द्वारा बिहार को जंगलराज कह कर देश भर में दुष्प्रचारित करने की कोशिश को नाकाम करते हुए ये बता दिया कि बिहार के सच्चे हितैषी कौन है और उनको पूर्ण बहुमत के साथ बिहार की सत्ता सौंप दी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कहावत है कि दूध का जला छांछ भी फूँक फूँक कर पीता है लेकिन राजग के नेता किसी और ही मिट्टी से बने हैं । नकारात्मक चुनाव प्रचार के कारण हारे राजनीति के तथाकथित दिग्गज इसके बाद भी कोई सबक लेने से साफ इंकार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक की अपनी रजनीति से यही सबक लिया है कि जो जनता के मर्ज़ के सही नब्ज़ को पकड़ ले, सच्चा राजनेता वही है। ज़मीन, मजदूर, किसान और गरीब से कटे राजग के हवा हवाई नेता जनता के मनोभाव को कभी भी समझ नहीं पाते हैं और यदि वे ऐसा कर पाते तो जान जाते कि बिहार की जनता को जंगलराज के आधारहीन एवं तथ्यहीन जुमले से किस सीमा तक चिढ़ है । श्री यादव ने कहा कि इससे ना सिर्फ ब्रांड बिहार की मानहानि होती है बल्कि कॉर्पोरेट से लेकर अप्रवासी बिहारी तक बिहार में पूंजी निवेश करने से कतराने लगते हैं । अपनी गर्त में जाती राजनीति को पुनः चमकाने के लिए छिछले आरोपों के जरिये ब्रांड बिहार की चमक को कुरेद कर उतारने का प्रयास करना कितना सही है । ऐसी अपरिपक्व एवं नकारात्मक राजनीति से हानि बिहार के मान की होती है और बिहार की जनता की होती है । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी स्वार्थों से प्रेरित होकर विभिन्न प्रभावशाली वर्ग अपने समर्थित संगठनों से अपने - अपने स्तर पर यह प्रचारित करने में लीन हो गए हैं कि बिहार में अपराध तेज़ी से बढ़ रहा है । सनसनी पैदा करने के लिए आपसी सम्पत्ति विवाद, पारिवारिक रंजिश आदि के कारण होने वाली हत्याओं की असली वजह छुपाकर इस प्रकार पेश किया जाता है कि जैसे वे संगठित अपराध का हिस्सा हों और उसे सरकार का संरक्षण प्राप्त हो । 

श्री यादव ने कहा कि नकारात्मक राजनीति और सनसनी पैदा करने की नीतियों को जनता दो माह पूर्व नकार ही चुकी है, पांच वर्ष बाद भी पुनः नकार देगी, इसे लेकर वे पूरी तरह आश्वस्त रहें । उन्होंने कहा कि विपक्ष में जिन्हें अपनी ‘प्रशासनिक प्रतिभा’ को लेकर ज्यादा ही विश्वास है, वे इसे केंद्र में आजमाएँ जहाँ कुशल प्रशासकों का घोर अभाव है। वैसे भी देश की राजधानी दिल्ली जहाँ कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है वहां अपराध दर क्या है ये किसी से छिपा नहीं है । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के सुरक्षा ठिकानों पर आतंकी हमले हो रहे है, पुलिस अधीक्षक का अपहरण हो जाता है और देश की माटी पर बार-बार पाकिस्तानी झंडे फहराये जा रहे है । उन्होंने कहा कि अब वह बगैर राजनीति किये ईमानदारी से पूछना चाहते हैं कुछेक ऐसी घटनाओं के कारण यदि बिहार में जंगलराज है तो क्या फिर देश में भी जंगलराज एवं आंतकराज बताया जाना चाहिये । श्री यादव ने कहा कि.. बिहार में नकारात्मक राजनीति के दिन अब लद गए हैं । बिहार चुनाव में जनता से मिले विश्वास को लेकर हम आत्ममुग्ध होकर बैठे नहीं हैं । हम सभी चुनौतियों को समझते ही नहीं पहचानते भी है. बिहार सरकार ने चंद दिनों में ही अपनी कार्यशैली और कुशलता से विकास के समावेशी एजेंडे को आगे बढ़ाया है । बहुत ही कम समय में दूरदर्शी सोच के साथ समाजोपयोगी निर्णय लिए हैं जो मील के पत्थर साबित होंगे..। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वह विपक्ष से कतई यह उम्मीद नहीं करते हैं कि वे सरकार के कार्यों का बखान करें या प्रशंसा में कसीदे गढ़ें लेकिन हर मुद्दे पर बेवजह विरोध भी नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से बिहार में अपराध भाजपा शासित अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम है जबकि बिहार की जनसंख्या उन राज्यों से कहीं ज्यादा है । बिहार विकास का नया इतिहास रचने का इच्छुक है । अब यहां नकारात्मक राजनीति के लिए कोई स्थान नहीं है । 

कोई टिप्पणी नहीं: