झारखण्ड : वाहन पास आते ही जलेगी स्ट्रीट लाइट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जनवरी 2016

झारखण्ड : वाहन पास आते ही जलेगी स्ट्रीट लाइट

develop-new-system-when-vhecle-close-light-will-on
धनबाद, 02 जनवरी, झारखंड में धनबाद के विराजपुर (बरवाअड्डा) के रहने वाले 20 वर्षीय बी-टेक के छात्र सुजीत पांडेय ने एक ऐसे यंत्र का आविष्कार किया है जिससे बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही बल्ब भी ज्यादा समय तक चलेगा। इस यंत्र का नाम ‘स्ट्रीट लाइट कंट्रोल बेस्ड ऑन ट्रैफिक डेनसिटी’ है। इसका वजन तीन सौ ग्राम है और इसे बनाने में 10 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। यंत्र को इलेक्ट्रिक वायर के साथ-साथ सौर पैनल से भी जोड़ कर प्रयोग में लाया जा सकता है। यंत्र को स्ट्रीट लाइट से जोड़ने के बाद सेंसी रजिस्टर करना होगा। इसमें हाई पावर सेंसर लगा रहेगा। 

पोल के निकट वाहन के आने से पहले सेंसर काम करने लगेगा और यंत्र फौरन चालू हो जाएगा। फिर बल्ब जल उठेगा। सड़क से पोल के समानांतर से गाड़ी के आगे निकलने के बाद बल्ब स्वयं बुझ जाएगा। फिर जब दूसरी गाड़ी आएगी, तो यंत्र इसी तरह काम करेगा और बल्ब जलने लगेगा। वाहन आगे बढ़ने के बाद लाइटें बुझ जाएंगी। गाडी अगर सौ-दो सौ मीटर की दूरी पर आती-जाती रहेगी तो लाइटें लगातार जलती रहेगी। दूरियां अधिक होगी तो लाइटें जलती-बुझती रहेंगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: