
पटना 04 जनवरी : बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में आज सुबह भूकम्प के झटके महसूस किये गये ,हालांकि इससे किसी तरह की जानमाल की क्षति होने की सूचना नहीं है । बिहार के किशनगंज ,कटिहार, खगड़िया, सुपौल, पूर्णियां, दरभंगा, मधुबनी समेत कई जिलों के लोगों ने आज तड़के करीब चार बजकर पैतीस मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये।
भूकंप का केंद्र मणिपुर के तामेंगलॉन्ग जिले में था। सुबह का समय और ठंड के कारण लोग घरों में सो रहे थे जिसके कारण अधिकांश लोगों ने भूकम्प के झटके महसूस नहीं किये लेकिन कई जगहों पर भूकम्प के झटके से लोगों की नींद खुल गई और लोग घरों से बाहर निकल आये । भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल की क्षति होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें