पंजाब के पठानकोट क्षेत्र स्थित वायु सेना अड्डे में संभावित रूप से छिपे आतंवादियों के खिलाफ सेना, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(एनएसजी) और वायु सेना का अभियान लगभग 57 घंटे के बाद भी जारी है। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र से अभी भी रूक -रूक कर गोलीबारी और विस्फोट होने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। बताया जाता है कि कम से कम दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है और वह एक इमारत में छिप कर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर रहे हैं। सुरक्षा बलों ने उस इमारत को घेर रखा है।
गौरतलब है कि इससे पहले गत दो जनवरी को तड़के लगभग 3.30 बजे सेना की वर्दी में आये आतंकवादियों ने वायु सेना अड्डे पर हमला कर दिया था। बाद में सेना, एनएसजी और वायुसेना के संयुक्त अभियान में चार आतेकवादी मारे गये थे। इस अभियान में अब तक एनएसजी के बम निरोधक दस्ते के कमांडो लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार और वायु सेना के गरूढ़ कमांडो गुरूसेवक सिंह के सहित सात जवान भी शहीद हुये हैं और लगभग बीस अन्य घायल हुये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें