उदयपुर 13 जनवरी, राजस्थान में उदयपुर के एश्वर्या कॉलेज में अगले माह में देशभर में प्रदर्शित होने वाली हिन्दी फीचर फिल्म ,, लव है यार ..एक्स्पेक्ट ईट,, के लिए एक मस्ती गीत का फिल्मांकन किया गया। हर वर्ष कॉलेज पास करने वाले लाखों युवाओं की मस्ती उमंग एवं उल्लास के साथ भगवान से कुछ कामकाज देने की परिवेदनाओं को इस गीत में मस्ती एवं व्यग्यात्मक तरीके से शूट किया गया हैं। हिन्दी फीचर फिल्म लव है यार एक्सपेक्ट ईट के लिए उदयपुर के गीतकार विनित तलेसरा द्वारा लिखित इस गीत को संगीत निर्देशक अपर्णा नैना, पाश्वगायक विनोद राठौड, शगुन सौढी, सूरज एवं राकेश की आवाज में गत दिनों मुंबई में रिकार्ड किया गया था।
शूटिंग के दौरान उदयपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश पालीवाल एवं आस पास के करीब 100 कलाकारों ने इस गीत को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन किया हैं। फिल्म की शूटिंग उदयपुर, मारवाड, कामलीघाट, जोधपुर, शिमला, चण्डीगढ, गुलबर्ग एवं पहलगांव में हुई थी। फिल्म में अंतिम आईटम सांग की शूटिंग अगले माह मुंबई एवं गोवा में की जायेगी1 फिल्म में उदयपुर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 47 से अधिक प्रतिभावान कलाकरों ने विभिन्न भूमिकाए निभाई हैं। यह फिल्म कॉलेज में पढने वाले युवाओं के मध्य पनपने वाले त्रिकोणीय एवं तीन कपल्स के प्रेम, विश्वास एवं वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर प्रासंगिक दौर में कठाक्ष करने वाली प्रेम कहानी हैं। गीत में मुख्य भूमिका नागपुर की मृणालनी डेने, हरीश पालीवाल, नीता शर्मा, माधव खतुरिया ने निभाई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें