नयी दिल्ली 12 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नयी दिल्ली में सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक में हिस्सा लिया जिसकी अध्यक्षता केशुभाई पटेल ने की। बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, हर्षवर्धन नेवतिया और पी के लाहिडी ने ट्रस्टी के तौर पर बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान ट्रस्ट की ओर से श्री केशुभाई को वर्ष 2016 के लिये दुबारा अध्यक्ष नियुक्त किया गया और दिवंगत प्रसनवदन की जगह ट्रस्टी के तौर पर अमित शाह को नियुक्त किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने साेमनाथ मंदिर की स्थापना पर बल दिया और कहा कि यह एक मुख्य धार्मिक पर्यटक स्थल है। उन्होंने सोमनाथ, दीव और गिर लायन सफारी को जोड़ने वाले एक टूरिस्ट सर्किट के निर्माण करने का भी निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें