जकार्ता 15 जनवरी पिछले कुछ समय से दुनिया भर में खतरनाक हिंसात्मक हमलों को अंजाम देते आ रहे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस)ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कल हुये सिलसिलेवार विस्फोटाें और गोलीबारी की जिम्मेदारी ली। हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी।
आईएस की पूर्व घोषणा कि अब वह इंडोनेशिया में अपना विस्तार करेगा, के बाद इन धमाकों के पीछे अाईएस के हाथ होने की आशंका व्यक्त की गयी थी और अब उसने आनलाइन बयान जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी। आईएस ने बयान में हमलों में 15 लोगों के मारे जाने की बात कही जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार यह संख्या सात है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें