झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 3 जनवरी 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 जनवरी)

जिला  भाजपा ने 5 प्रदेष प्रतिनिधियों की नियुक्ति की 4 जनवरी को प्रदेषाध्यक्ष के निर्वाचन मे करेगें जिले का प्रतिनिधित्व

झाबुआ---जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा षनिवार को  प्रदेष प्रतिनिधियों के नामों की घोशणा की गई है । श्री भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि थांदला विधानसभा क्षेत्र से प्रदेष प्रतिनिधि के रूप  में  गौरसिंह वसूनिया को, पेटलावद विधानसभा क्षेत्र से कल्याणसिंह डामोर को, एवं झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से भानू भूरिया को प्रदेष प्रतिनिधि बनाया गया है वही जिले से महिला प्रतिनिधि के रूप  में श्रीमती संगीता सोनी को तथा सामान्यवर्ग से जिला प्रतिनिधि के रूप  में अनोखीलाल मेहता को नियुक्त किया गया है । श्री भावसार द्वारा नियुक्त किये गये प्रदेष प्रतिनिधियों को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों एवं नेताओं द्वारा बधाईया देकर श्री भावसार का आभार व्यक्त किया है । श्री भावसार ने बताया कि आगामी 4 जनवरी को प्रदेष भाजपा कार्यालय भोपाल में होने वाले प्रदेषाध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया में ये प्रदेष प्रतिनिधि जिले का प्रतिनिधित्व करेगें । इन सभी को 4 जनवरी 2016 को प्रातः 10 बजे अनिवार्य रूप  से प्रदेष भाजपा कार्यालय में पहूंच  कर निर्दिश्ट कार्यवाही मे भाग लेना है ।

प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को सैनिक का भाव अपने अंदर आत्मसात कर कांग्रेस के खिलाफ होना होगा आक्रमक - श्री भावसार

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी रामा मंडल द्वारा स्थानीय कालिका माता मंदिर परिसर में नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामा मंडल के द्वारा श्री भावसार का पुश्पमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने अंदर सैनिक का भाव पैदा कर उसे आत्मसात करते हुए कांग्रेस के खिलाफ आक्रमक रूख अपनाना होगा, तभी हम मिषन 2018 को सफल कर सकते है।यह मेरा सम्मान नही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक निश्ठावान व अनुषासन प्रिय व भाजपा की रीति नीति के लिये समर्पण भाव से काम कर रहे प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है। मैं आदिवासी जिले में आदिवासी बनकर आपके बीच कार्यकर्ता के रूप में काम करने आया हूं। जिलाध्यक्ष का पद मेरे लिये प्रतिक मात्र है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आने वाली चुनौतियों को हम सब मिलकर सामना करेंगेे। इस अवसर पर सबका साथ सबका विकास हमको करना है वही भाजपा सरकार के मुखिया की जनकल्याणकारी योजना को संगठन स्तर पर सोच समझकर जनता को लाभ देने के लिये आप स्थानीय समितियों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर आदिवासी नेता दिलीपसिंह भूरिया का भी स्मरण किया। कार्यक्रम को इस अवसर पर रामा मंडल के मंडल अध्यक्ष बापू भूरिया, जनपद उपाध्यक्ष बसंतसिंह डोडियार, विधि प्रकोश्ठ के जिलाध्यक्ष उत्तम जैन, आदिवासी नैत्री कलावती मेडा, अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, युवा मोर्चा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुषवाह, पूर्व जिला महामंत्री ओमप्रकाष षर्मा, भूपेष सिंह सिंगोड, कृश्णपालसिंह आदि सहित बडी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन विधि प्रकोश्ठ के जिला संयोजक उत्तम जैन व आभार प्रदर्षन मंडल अध्यक्ष बापू भूरिया ने माना। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

तीन दिवसीय खुले सत्संग का शुभारंभ 03 जनवरी 2016 से, राम नाम की दीक्षा प्रातः 11 बजे से होगी

jhabua news
झाबुआ--श्रीरामशरणम् समिति,झाबुआ के तत्वावधान मे दिनांक 02 जनवरी 2016 को दाहोद मे आयोजित दीक्षा कार्यक्रम मे 851 पुरूष और 905 महिलाओ सहित कुल 1756 व्यक्तियो ने राम - नाम की दीक्षा ग्रहण की। संतो ने कहा है कि यदि किसी अनुभवी मनुष्य द्वारा परमेश्वर का मंगलमय नाम लिया जाए तो उसका आत्मा जग जाता है और वह नाम वृतियों को मूच्र्छित करने में एक मोहन मंत्र ही माना गया है। 03 जनवरी को प्रातः 9 से 10 अमृतवाणी संर्कीतन एवं प्रवचन, प्रातः 11 बजे से राम-नाम की दीक्षा, दोपहर 3 बजे श्री अधिष्ठान जी का प्रदाय (चयनित साधको) को होगा, खुले सत्संग का शुभारंभ सायं 7 से 8 के बीच होगा जिसमे रामायण पाठ एवं प्रवचन होंगे। खुले सत्संग मे साधना एवं उपासना के लिये झाबुआ क्षैत्र के 22 सेक्टरो सहित नई दिल्ली, मुम्बई, नेपाल, जबलपूर, इन्दोर, रतलाम, विदिशा, डलहोजी, शाजापूर, शामगढ़, हरिद्वार, ओरंगाबाद, अलीगढ़, गुड़गांव आदि स्थानो की 779 महिलाओ एवं 862 पुरूषो ने श्रीरामशरणम् झाबुआ मे ही ठहर कर साधना हेतु पंजीयन करवाया है। राम नाम की दीक्षा लेने के इच्छुक व्यक्तियो मे काफी उत्तसुक्ता देखने को मिल रही है प्रबंधको ने सभी प्रकार की व्यवस्थाये अलग-अलग प्रकार की समितिया बना कर की है साथ ही समिति ने धर्म प्रेमी सज्जनो से सत्संग मे संम्मिलित होने की अपील की है

उपयंत्री को कार्यो की सी.सी. 31 जनवरी तक जारी करने के बाद ही मिलेगा वेतन

झाबुआ---अतिरित जिला कार्यक्रम समन्व्यक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ ने बताया कि 1 जनवरी 2016 की आनलाईन रिपोर्ट एवं जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में समीक्षा उपरांत संज्ञान में आया है कि म.गा.रा.ग्रा.रो.गा.योजना अंतर्गत जिले में अभी विगत वर्षो 2006-07 से 2009-10 के स्वीकृत/प्रारंभ कार्यो में से 1270 कार्य वर्ष 2010-11 के 609 कार्य 2011-12 के 993 कार्य एवं 2012-13 के 1632 कार्य इस प्रकार विगत वर्षो 2006-07 से 2012-13 तक के 4504 कार्य प्रगतिरत कार्यो की श्रैणी में भारत सरकार की वेबसाईट पर आनलाईन प्रदर्शित हो रहे है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2006-07, 07-08 एवं 08-09 के कपिलधारा कूप एवं अन्य कार्य भी अपूर्ण/प्रगतिरत कार्यो की श्रेणी में दर्ज है। इससे उपयंत्री द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से नहीं किया जाकर कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरती जाना परिलक्षित होता है। इस संबंध में सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को नोटिस जारी कर निर्देशित किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2012-13 तक के आनलाईन पर दर्ज समस्त कार्यो को पूर्ण कर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र की आनलाईन प्रविष्टि 31 जनवरी तक कराये जाने के पश्चात ही माह जनवरी 2016 के वेतन प्रदाय की अनुशंसा शासन को की जावेगी। तत्पश्चात भी यदि 15 फरवरी 2016 तक शत प्रतिशत कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र की प्रविष्टि नहीं की जाती है तो संबंधित उपयंत्री एवं सहायक यंत्री मनरेगा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कि जावेगी।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 17 जनवरी 2016 हेतु जिला टाॅस्क फोर्स की बैठक 4 जनवरी को

झाबुआ---सद्यन पल्स पोलियों अभियान 17 जनवरी 2016 को क्रियान्वित किया जाना है, जिसके संदर्भ में जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में 4 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय में किया गया है।

सूखा से प्रभावित किसानो के परिवारो में मुख्यमंत्री कन्या विवाह,निकाह योजना की राशि किसान के खाते में जमा होगी

झाबुआ---म0प्र0 शासन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा खरीफ 2015-16 अंतर्गत सूखें से प्रभावित किसानों की कन्याओं के विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह,निकाह योजना में पात्रता में मापदण्डों में शिथिलता प्रदान की गई है। खरीफ 2015-16 अंतर्गत सूखा से प्रभावित किसान जिनके आर.बी.सी.-6 (4) के अंतर्गत प्रकरण स्वीकृत किये गये है, के परिवार में कन्या के विवाह किये जाने में राशि रूपये 15000/- दी जाएगी जिसमें कन्या की गृहस्थी की स्थापना हेतु रू. 12000/- तथा विवाह आयोजन हेतु रू. 3000/- की सहायता कन्या के माता-पिता अभिभावक को उनके बैंक खातें के माध्यम से प्रदान की जावेगी तथा 10000/- रूपये कन्या के दाम्पत्तय जीवन में खुशहाली के लिए 5 वर्ष के लिए सावधि जमा किया जावेगा। शासन द्वारा योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह की शर्त को मार्च 2016 तक शिथिल किया गया है। सूखा प्रभावित किसानो की कन्याओं के विवाह प्रकरण तैयार कर स्वीकृति की कार्यवाही किए जाने हेतु कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद को निर्देशित किया है।

26 जनवरी 2016 ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ मनाये जाने के संबंध में बैठक 4 जनवरी को

झाबुआ---26 जनवरी 2016 गणतंत्र दिवस‘‘ मनाये जाने के संबंध में तैयारी के लिए 4 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे टी.एल.बैठक के पश्चात कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है। संबंधित अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर ने निर्देशित किया है।

आॅपरेशन स्माइल-द्वितीय अभियान में पुलिस को सफलता प्राप्त गुम हुए बालक को उसके माता-पिता से मिलवाया 

झाबुआ--- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भैरिया नाम का लगभग 10 वर्ष का बालक ग्राम देवली के कोटवार भूरालाल को रोते हुए मिला था। कोटवार भूरालाल इस बालक को थाना रायपुरिया लेकर आया एवं थाना रायपुरिया पर पूरा विवरण जाना गया। बालक भैरिया को थाना पेटलावद लाया गया। बालक भैरिया ने यह बताया कि उसका नाम भैरिया है, उसके पिता का नाम छगन, माता का नाम रमतु, भाई फनिया, बहन सीता, जाति कटारा है। वह ग्राम नांदीखेड़ा-दलोट, थाना सालमगढ़, जिला प्रतापगढ(राजस्थान) का रहने वाला है। उसके माता-पिता से उसे भेड पालकों को किराये से दिया था। राजस्थान भेड पालकों के साथ यह बालक आया था एवं उनकी मारपीट से तंग आकर उनके डेरे से भाग आया था।  बालक के पास परिजन एवं अन्य किसी रिश्तेदार के मोबाइल नंबर नहीं हैं। पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्रीमती सीमा अलावा एवं अ0अ0पु0 पेटलावद श्री राकेश व्यास के निर्देशन में था0प्र0 पेटलावद निरीक्षक कर्णीसिंह सक्तावत द्वारा विशेष प्रयास किये जाकर गुम बालक भैरिया के परिजनों का पता लगाया एवं उनके गुम हुए बालक के बारे में परिजनों को बताया। परिजन आज गुम बालक को लेने के लिये थाना पेटलावद आ रहे हैं। इस प्रकार आॅपरेशन स्माइल-द्वितीय अभियान में झाबुआ पुलिस के बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अ0अ0पु0 पेटलावद ने था0प्र0पेटलावद एवं उनकी पुलिस टीम को बधाई दी है।

भिक्षावृत्ति करने वाले 14 बच्चों को पकड़कर उनके माता-पिता को समझाइश दी 
       
झाबुआ---पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आॅपरेशन स्माइल द्वितीय अभियान के तहत आज दिनंाक दो जनवरी को झाबुआ शहर में भिक्षावृत्ति करने वाले 14 बच्चों को पकड़ा गया। इन बच्चों के माता-पिता को बुलवाया गया एवं बच्चों व उनके माता-पिता को भिक्षावृत्ति न करने व करवाने, स्कूल जाने व भिजवाने हेतु समझाइश दी गई। सभी 14 बच्चों को बाल कल्याण समिति झाबुआ को सुपुर्द किया गया है। बाल कल्याण समिति सभी 14 बच्चों को उनके माता-पिता को विधिवत सुपुर्द करेंगे। इस प्रकार आॅपरेशन स्माइल-द्वितीय अभियान में झाबुआ पुलिस के बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अ0अ0पु0 झाबुआ ने थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ एवं उनकी पुलिस टीम, डी0सी0बी0पुलिस टीम को बधाई दी है।

पथराव कर नुकसान पहुंचाने का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---थाना कोतवाली झाबुआ के अप0 क्र0 789/15 में फरि0 पक्ष व आरोपी पक्ष दोनों विभिन्न समुदाय के होने से शहर का वातावरण बिगाडने की नियत से असामाजिक तत्वों द्वारा एक मत एकराय होकर ईट, पत्थर, तलवार लाठियों से लेंस होकर कस्बे में पथराव किया, वाहनों को नुकसान पहुॅचाया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 02/16, धारा 147,148,149,323,336,427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सोने के हार की चोरी 

झाबुआ---फरियादी पंकज पिता हसमुखलाल वागरेचा, उम्र 41 वर्ष, निवासी मेघनगर ने बताया कि वह अपनी दुकान पर दो अज्ञात महिलाओं को सोने के हार दिखा रहा था। अज्ञात आरोपी महिला सोने का हार 50 ग्राम किमती 1 लाख 50 हजार रू0 का चुराकर ले गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 01/16, धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
              
सट्टा खेलते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

झाबुआ---थाना पेटलावद की पुलिस टीम ने आरोपी शांतिलाल पिता प्रतापचंन्द्र जैन, निवासी पेटलावद को अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखकर हार जीत का दाव लगाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी को सट्टा पर्ची व नगदी 1800/-रू0 सहित गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 04/16, धारा 4-क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---फरियादि सोभान पिता रूपला अमलियार, निवासी मोहनकोट ने बताया कि लडकी उम्र 17 वर्ष घर से मोहल्ले में जाने का कहकर गयी थी, जो घर वापस नहीं आयी, कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कर औरत बनाने की नीयत से भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 02/16, धारा 363,366 भादवि एवं 7/8 लै0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बस मे की युवको ने छेडछाड 
      
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि आरोपी इमरान पिता नफीस एवं ईलियास निवासी रानीपुरा इंदौर बस के अंदर बुरी नहयत से पीट व गले पर हाथ लगा रहे थे। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 01/16, धारा 354,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अग्नी दग्धा की ईलाज के दोरान मोत

झाबुआ--- फरियादि गेंदालाल पिता बिजल, उम्र 45 वर्ष निवासी बोलासा ने बताया कि पप्पी बाई पति राकेश वसुनिया, उम्र 26 वर्ष निवासी बोलासा की जलने पर ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 01/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मेवाडा माली समाज ने मनाया सावित्रीबाई फुले का जन्म जयंति समारोह

jhabua news
झाबुआ---मेवाडा माली समाज झाबुआ द्वारा देष की पहली महिला अध्यापिका व नारी मुक्ति आंदोलन की पहली नेता व समाज सुधार में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाली सावित्री बाई फुले की 185 वीं जन्मजयंति श्री वाडी हनुमान मंदिर में समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर समाज के सदस्यजनों ने श्रीमती सावित्रीबाई फुले के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर समाज के विजय चैहान ने उपस्थित समाजजनों को कहा कि सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ था सावित्रीबाई फुले देष की पहली महिला अध्यापिका व नारी मुक्त आंदोलन की पहली नेता थी जिन्होंने अपने पति ज्योतिबा फुले के सहयोग से देष में महिला षिक्षा की नींव रखी थी यही नही महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा अपने जीवनकाल में किये गये कार्यो में उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई का योगदान काफी महत्वपूर्ण था। इस अवसर पर समारोह का षांतिलाल चैहान, मदन अंडेरिया, महेन्द्रसिंह गेहलोत आदि ने संबोधित किया, समारोह में समाज के उच्छबलाल चैहान, चंदुभाई गेहलोत, दीपक गेहलोत, नित्यप्रकाष चैहान, मनोज माली, जितेन्द्र भाई, प्रवीण चैहान आदि उपस्थित थे।

किसान मोर्चे के पदाधिकारियों को आज भोपाल निर्वाचन प्रक्रिया हेतु पहूंचने का किया आव्हान

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष विजय बहादूरसिंह उमरकोट ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के अध्यक्षीय चुनाव को लेकर प्रादेशिक निर्देश के अनुसार किसान मोर्चे के जिले के प्रदेश कार्यसमिति के  सदस्यगण, जिले के पदाधिकारीगणों, किसान मोर्चे के  मंडल अध्यक्षो एवं महामंत्रियों को अनिवार्य रूप से 4 जनवरी को प्रातः 10 बजे भाजपा के प्रादेशिक कार्यालय में पहूंचना कर निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता करना है । विजयबहादूरसिंह उमरकोट ने सभी संबंधितों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अनिवार्यरूप  से पहूंचे ।

थांदला लुट व हत्या का किया पुलिस ने खुलासा,  नगर के ही युवक ने दी थी लुट की  सुपारी

jhabua news
झाबुआ--- विगत दिनो थांदला मे हुई लुट व हत्याकांड के मामले का पुलिस ने आज खुलासा किया।लुट व हत्या काण्ड का आरोपी थांदला का ही एक युवक निकला जिसने यह कांण्ड करने के लिए सुपारी देकर लुट करने के लिए उकसाया था। प्राप्त जानकारी के अनूुसार थांदला लुट व हत्या काण्ड का आरोपी थांदला काही युवक सुरेश व्यास निकला। सुरेश ने ही जितेन्द्र राठोर के यहा रेकी कर लुट की सुपारी दे कर उकसाया था। उक्त जानकारी थांदला के एसडीओपी ने एस एन रावत व टीआई  शेरसिह बघेल ने पत्रकार वार्ता मे दी। प्ुलिस ने बताया की घटना दिनांक के दिन वेलसिह पिता तेजिया निवासी नारंदा थाना कल्याणपुरा,सुरेन्द्र पिता ताजसिह निवासी कंजरपाडा थाना थांदला,ककु डामोर निवासी सागवा,शंकर पिता तेरसिह निवासी बयडा पाटला थाना शिवगड आदी को सुरेश व्यास निवासी थांदला ने सभी को कृशी उपज मण्डी मे इकट्ठा किया व अपनी ब्रिफ देकर जितेन्द्र राठोर की लोकेशन देकर कहा की वह डरपोक हे तुम लोग जाकर षटर गिरादेना व उपर जाकर सब माल लुट लेना।सुरेष ने कहा की उस समय वह निचे रहेगा। लेकिन गोली चालने से हंगामा होगया ओर उकना खेल बिगड गया सुरेष व अन्य दो साथी तत्काल धटना स्थल से भाग निकले व दो साथी वब्लीक के हत्थे चढगए। पुलिस ने सुरेश व्यास सहीत एक अन्य आरोपी  को भी गिरफ्तार कर लिया ह लुटेरा सेे एक बाईक सहीत लुटी गई चेन,पिस्टल,मेगजीन कवर, मोबाईल आदी बरामद किए हे।

झाबुआ में 5978 व्यक्तियों ने ली राम नाम की दीक्षा

jhabua news
झाबुआ---श्रीरामशरणम् समिति झाबुआ के तत्वावधान में दिनांक 03 जनवरी 2016 रविवार को श्री राम नाम की दीक्षा कालेज मार्ग स्थित श्रीरामशरणम् में आयोजित की गई है। जिसमें 2861 महिला एवं 3117 पुरूषो सहित 5978 व्यक्तियों ने दीक्षा ग्रहण की इस प्रकार गढ़ी में 5377, कुशलगढ़ में 4245, दाहोद में 1756 तथा झाबुआ में 5978 सहित कुल 17356 दीक्षा हुई। उक्त दीक्षा ब्रह्मविद स्वामी सत्यानंद जी महाराज सा. ब्रह्मलीन परमपूज्य श्री प्रेमजी महाराज सा. एवं ब्रह्मलीन परम पूज्य श्री डाॅ. विश्वामित्र जी महाराज सा. की असीम कृपा एवं सुक्ष्म उपस्थिति तथा श्री रामबाबू जी ट्रस्टी स्वामी सत्यानंद धर्मार्थ ट्रस्ट नई दिल्ली के मार्गदर्शन में हुई। राम नाम की दीक्षा तीन पालीयो में सम्पन्न करवाई गई दीक्षा लेने के लिए काफी दुर दुर से व्यक्ति झाबुआ आए, आज 33 चयनित परिवारो को श्री अधिष्ठानजी का प्रदाय किया गया खुले सत्संग का शुभारंभ रामायण पाठ से हुआ। दिनांक 4 जनवरी सोमवार को प्रातः 07ः00 से 8ः00 ध्यान, भजन-संर्कीतन, प्रातः 9 से 10 गीता पाठ, प्रवचन, दोपहर 12ः30 से 02ः30 मौन, दोपहर 03ः00 से 04ः00 अमृतवाणी-संर्कीतन, प्रवचन, सायं 07ः00 से 08ः00 रामायण पाठ, प्रवचन होंगे। संतो ने कहा है कि कलयुग मे केवल नाम ही आधार है इसलिए राम नाम की साधना का मार्ग बहुत ही उत्तम मार्ग है, श्रीरामशरणम् समिति झाबुआ ने उन सभी साधको, पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया,प्रशासन सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी महानुभावो का हृदय की अंतरमन की गहरायिओ से साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया है जिन्होने राम नाम की दीक्षा दिलवाने में सहभागिता की है।

पुलिस की सक्रियता से तत्काल चोरी गई मोटर सायकल बरामद, चोर को पकड़ा गया

झाबुआ---पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी ने बताया कि दिनांक 02.01.2016 को 19.30 बजे फरियादी पारस पिता रामसिंह मौर्य, निवासी राणापुर अपनी मोटर सायकल हीरो पेशन प्रो क्रमांक एमपी 45 एमई- 0114 लेकर झाबुआ नाका स्थित एटीएम पर रूपए निकालने गया था, इतने में कोई अज्ञात बदमाश फरियादी की उक्त मोटर सायकल चोरी कर ले गया, फरियादी द्वारा इसकी सूचना तत्काल थाना राणापुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक 83 विनोद को दी जाने पर प्रधान आरक्षक द्वारा घटना से तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम व वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में एस.डी.ओ (ओ) पी झाबुआ श्री एस.आर परिहार द्वारा तत्काल थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक आर.सी भास्करे को वाहन चेकिंग लगाने एवं घेराबंदी हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी राणापुर द्वारा सउनि शंकरसिंह मण्डलोई, प्रधान आरक्षक 334 कैलाश, प्रधान आरक्षक 115 कैलाश, आर. 384 गुलाब एवं आरक्षक 99 जितेन्द्र को हमराह लेकर उक्त चोरी गए वाहन एवं आरोपी की तलाश हेतु सर्चिंग प्रारंभ की गई। झाबुआ रोड़ स्थित भवानी ढाबे के सामने पुलिस की मोबाईल देख एक व्यक्ति मोटर सायकल वहीं पर छोड़कर जंगल तरफ भागने लगा, पास में जाकर देखते उक्त चोरी गई मोटर सायकल होना पाई गई, बाद थाना प्रभारी राणापुर आर.सी भास्करे एवं इनकी टीम द्वारा पुलिस वाहन वहीं खड़ा कर पैदल-पैदल आरोपी का जंगल तरफ करीब 02 किलो मीटर तक पीछा कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से उसका नाम-पता पूछते अपना नाम नवलसिंह पिता पारू मावी, निवासी वागलावाट का होना बताया। मौके से चोरी गई मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना राणापुर लाया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 02/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी राणापुर द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मेहनत एवं लगन से चोरी गई उक्त मोटर सायकल बरामद कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर उत्कृष्ट सराहनीय कार्य किए जाने पर पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी द्वारा निरीक्षक आर.सी भास्करे एवं इनकी पुलिस टीम को बधाई दी गई एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।

 स्कुल गई लडकी वापस घर नही लोटी
   
झाबुआ---फरियादिया मुन्नीबाई पति बद्रीलाल देवदा उम्र 35 वर्ष निवासी भमति सारंगी ने बताया कि फरियादिया की लड़की उम्र 15 वर्ष सारंगी स्कूल गई थी, जो वापस नहीं आई। तलाश करने पर पता चला कि आरोपी सुभाष, झुमली व लाला निवासीगण वडली बदनावर के बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 06/16, धारा 363,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हाट बाजार से किया लडकी का अपहरण

झाबुआ---फरियादी तोलसिंह पिता जयराम बिलवाल उम्र 18 वर्ष, निवासी झकेला ने बताया कि फरियादी की बहन उम्र 16 वर्ष पारा से हाट बाजार करके अपने घर वापस आ रही थी, को आरोपी पारसिंह पिता टेटिया डिण्डोड निवासी हिड़ी का औरत बनाने की नीयत से जबरन अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 05/16, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: