नयी दिल्ली, 19 जनवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक दलित छात्र की आत्महत्या को देश में लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की हत्या करार देते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने संबंधित मंत्रियों को बर्खास्त कर देश से माफी मांगनी चाहिये। श्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दलितों का उत्थान मोदी सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है लेकिन इसके बजाय मोदी जी के मंत्रियों ने पांच दलित छात्रों को निष्कासित करवाया।” उन्होंने कहा, “यह आत्महत्या नहीं है। यह हत्या है। यह लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और समानता की हत्या है। मोदी जी को अपने मंत्रियों को बर्खास्त करना चाहिये और देश से माफी मांगनी चाहिये।”
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद विश्वविद्यालय में शोध के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और अन्य के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में राजनीतिक रंग ले लिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस घटना के विरोध में हैदराबाद विश्वविद्यालय में आंदोलन कर रहे छात्रों और आत्महत्या करने वाले दलित छात्र के परिजनों से मिलने जा रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी (आप) दलित छात्र की आत्महत्या के विरोध में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस ने श्री दत्तात्रेय को बर्खास्त करने की मांग की है और साथ ही मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि तथ्यों के मुताबिक श्री दत्तात्रेय और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने श्री वेमुला को आत्महत्या के लिये उकसाया। उन्होंने कहा कि यह घटना मोदी सरकार की दलित विरोधी मानसिकता का एक और प्रमाण है। इसकी कलई उसी दिन खुल गयी थी जब बजट में अनुसूचित जातियों से संबंधित उपयोजना में 19734 करोड़ रुपये की कटौती की गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें