सिडनी ,13 जनवरी, आस्ट्रेलियाई दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर के पारिवारिक कारणों के चलते अवकाश लिये जाने के बाद शीर्ष क्रम के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के अगले दो मैचों के लिये टीम में शामिल किया गया है। सीरीज के अगले दो मैच ब्रिसबेन और मेलबोर्न में खेले जायेंगे। आस्ट्रेलियाई टीमके मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने बुधवार को एक बयान में बताया कि वार्नर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते अगले दो मैचों से हटने का फैसला लिया है जिसके बाद ख्वाजा को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा,“ ख्वाजा एक शानदार बल्लेबाज हैं और पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में बेहतरीन फार्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं ।
उनकी मौजूदा फार्म को देखते हुये वह वार्नर के सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। उन्हें अगले दो मुकाबलों के लिये टीम में शामिल किया गया है।” उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीजों में शानदार रन बनाने वाले ख्वाजा ने अब तक मात्र तीन अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच ही खेले हैं। उन्होंने अपना पिछला वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ करीब तीन साल पहले खेला था। मार्श ने एक बार फिर पिता बनने जा रहे वार्नर को भी अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि टीम को उनकी वापसी का इंतजार रहेगा। आस्ट्रेलिया ने पर्थ में हुये पहले वनडे को पांच विकेट से जीतकर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें