वाशिंगटन.13 जनवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है। श्री ओबामा ने अपने अंतिम स्टेट आॅफ यूनियन भाषण में कहा कि यह पूरी तरह से एक कल्पना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था का पतन हो रहा है।अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी विश्व की सबसे अधिक स्थिर अर्थव्यवस्था है।
उन्होंने कहा,“दुनिया के किसी और देश के मुकाबले हमने कार्बन उत्सर्जन में भारी कमी की है। हमने 14 लाख से अधिक नौकरियां दीं है और बेराजगारी दर को आधा किया है। हर अमेरिकी छात्र के लिए शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।” श्री ओबामा ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा हमेशा से अहम रही है और इसे और मजबूत बनाया जाएगा।उन्होंने सामाजिक सुरक्षा के पैमानों को और मजबूत बनाए जाने की जरूरत पर भी बल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें