कामरेड बर्द्धन का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 4 जनवरी 2016

कामरेड बर्द्धन का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

नयी दिल्ली, 04 जनवरी: आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय एवं वयोवृद्ध नेता ए.बी. बर्द्धन का आज यहां “ लाल सलाम” के नारों के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया।  देश में वामपंथी आंदोलन के नब्बे साल के इतिहास में सर्व श्री पी. सी. जोशी , अजय घोष, श्रीपाद अमृत डांगे, सी राजेश्वर राव तथा इन्द्रजीत गुप्ता जैसे दिग्गज नेताओं के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने ए.बी.बर्द्धन का राजधानी के निगम बोध घाट पर विद्युत शवदाह गृह में दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तथा माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, पूर्व महासचिव प्रकाश करात तथा भाकपा के वर्तमान महासचिव सुधाकर रेड्डी , डा. राजा, अतुल कुमार अनजान, अमरजीत कौर समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता तथा मजदूर एवं कर्मचारियों के नेता भी मौजूद थे। इसके अलावा कामरेड बर्द्धन के पुत्र एवं पुत्री तथा बहू एवं दामाद भी उपस्थित थे जो पिछले कई दिनों से दिल्ली में रहकर अस्पताल में श्री बर्द्धन की देखरेख कर रहे थे। 

“ कामरेड बर्द्धन अमर रहे” तथा ‘‘ लाल सलाम” के नारों के बीच उनकी शवयात्रा पार्टी मुख्यालय अजय भवन से शुरू हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इससे पहले उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, पूर्व महासचिव प्रकाश करात, जद(यू) अध्यक्ष शरद यादव, राजद के कोषाध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता, नोवल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित समेत कई पार्टियों के नेताओं ने पार्टी मुख्यालय आकर कामरेड बर्द्धन के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके अंतिम दर्शन किए। 

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव तथा जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता के सी त्यागी ने भी कल पार्टी मुख्यालय आकर कामरेड बर्द्धन को अपनी श्रद्धांजलि दी थी। श्री बर्द्धन का शनिवार की रात 8.30 बजे जी.बी. पंत अस्पताल में निधन हो गया था जहां वह गत सात दिसंबर से गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती थे। वह 92 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर सुनते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन कर शोक व्यक्त किया था। श्री बर्द्धन को अस्पताल में देखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राकांपा प्रमुख शरद पवार समेत कई नेता गए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: