एक्टर सलमान खान द्वारा अपने पोर्टल खान मार्किट ऑनलाइन.कॉम से खान मार्किट का नामहटाने की खान मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन की मांग को कोई तवज्जो नहीं दिए जाने के बाद आजखान मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने अपने अध्यक्ष श्री संजीव मेहरा की ओर से श्री सलमान खानको एक कानूनी नोटिस भेज कर आगाह किया है की यदि सात दिनों में उन्होंने अपने पोर्टल सेखान मार्किट का नाम नहीं हटाया तो मजबूर होकर एसोसिएशन को उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाईकरनी पड़ेगी !
सलमान खान ने गत 27 दिसंबर को अपने 50 वें जन्मदिन पर खान मार्किट ऑनलाइन.कॉमवेब पोर्टल लांच किये जाने की घोषणा की थी ! पोर्टल में खान मार्किट के नाम का उपयोग करनेपर खान मार्किट के व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताते हुए उनसे खान मार्किट के नाम का उपयोगन करने की मांग की थी ! देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडियाट्रेडर्स (कैट) ने खान मार्किट के व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए गत 3 जनवरी कोसलमान खान को एक पत्र भेजकर आग्रह किया था की खान मार्किट के व्यापारियों की कईपीढ़ियों ने अपनी मेहनत से इस मार्किट की गुडविल बनायीं है लिहाजा उनके अधिकार औरउनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए श्री खान को अपने पोर्टल से खान मार्किट का नाम हटादेना चाहिए !
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा की 10 से ज्यादा दिन बीत जाने केबावजूद अपने पोर्टल से नाम हटाना तो दूर श्री खान ने कैट के पत्र पर कोई जवाब देना भी जरूरीनहीं समझा जिससे उनके अड़ियल और बेरूखी के रवैय्ये का पता चलता है जिसे व्यापारियों कीभावनाओं और उनके मूल अधिकारों की कतई भी परवाह नहीं है ! श्री खान के इस रवैय्ये सेव्यापारियों को बेहद निराशा हुई है !
खान मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजीव मेहरा ने बताया की श्री सलमान खान कोभेजे कानूनी नोटिस में एसोसिएशन ने उनके द्वारा खान मार्किट के नाम का उपयोग करने कोधोखा देने की नीयत बताया है जिससे खान मार्किट के नाम को लेकर लोगों में भ्रम उत्पन्न होऔर स्वे श्री सलमान खान अथवा उनके सहयोगी खान मार्किट के प्रतिष्ठित नाम का उपयोगकरते हुए किसी भी प्रकार के उत्पाद अपने पोर्टल के माध्यम से बेच सकें ! इस से जहाँ खानमार्किट में काम कर रहे व्यापारियों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचेगी वहीँ दूसरी ओर उपभोक्ताओं कोभी इस मार्किट के ब्रांड के विषय में संदेह बनेगा !
श्री खान को भेजे नोटिस में यह भी कहा गया है की खान मार्किट का नाम यहाँ के व्यापारियों केसाथ एक लम्बे समय से सम्बध्द है और खान मार्किट की वर्तमान गुडविल यहाँ के व्यापारियोंद्वारा गत 65 वर्षों में अथक मेहनत करके बनायी गयी है ओर उसका लाभ कोई भी व्यक्ति बहुतहलके तरीके से ले ले फिर वो चाहे श्री सलमान खान का वेब पोर्टल ही क्यों न हो , यह कतईस्वीकार नहीं किया जायेगा ! श्री खान द्वारा खान मार्किट ऑनलाइन .कॉम का उपयोग सीधे तौरपर खान मार्किट से भ्रामक समानता रखता है और लोगों के मन में मार्किट और वेब पोर्टल केबीच एक प्रकार के रिश्ते का सन्देश देता है जो एक प्रकार से धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है !इससे ये भी जाहिर होता है की यह पोर्टल या तो खान मार्किट के व्यापारियों का है अथवाव्यापारियों ने इसे स्पांसर किया है जो की वास्तविकता है ही नहीं और सीधे सीधे उपभोक्ताओंको खान मार्किट के नाम के माध्यम से आकर्षित करने का एक षड़यंत्र है !ऐसा जान बूझ करकिया गया है जिससे खान मार्किट की विश्वस्तरीय गुडविल के द्वारा लाभ कमाया जा सके जोप्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से खान मार्किट के व्यापारियों के हितों को नुक्सान पहुंचता है !
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया ने कहा की श्री सलमान खान द्वारा खान मार्किट केनाम का उपयोग अपने आर्थिक लाभ के लिए एक प्रकार से खान मार्किट के पुरातन स्वरुप काअपहरण है और कहीं न कहीं प्रसिद्द स्वतंत्रता सेनानी खान अब्दुल गफ्फार खान जिनके सम्मानमें इस मार्किट का नाम खान मार्किट रखा गया, के साथ अपने को जोड़ने की चेष्टा भी है ! खानमार्किट एक बाज़ार ही नहीं बल्कि अपने आप में एक संस्थान है और इस पर किसी भी प्रकार काअनधिकृत कब्ज़ा सहन करने के लायक नहीं है !

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें