फेसबुक पोस्ट ने काटा बसपा प्रत्याशी का टिकट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 13 जनवरी 2016

फेसबुक पोस्ट ने काटा बसपा प्रत्याशी का टिकट

mayawat-cut-ticket-after-facebok-post
अलीगढ 13 जनवरी, फेसबुक पर की गयी एक पोस्ट से कथित रूप से खिन्न होकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने जिले की अतरौली सीट से 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की घोषित उम्मीदवार सुश्री संगीता चौधरी का टिकट काट दिया । बताया जाता है कि सुश्री मायावती फेसबुक पर सुश्री संगीता चौधरी द्वारा पोस्ट की गयी एक तस्वीर को लेकर बेहद खिन्न थीं जिसमें छोटे छोटे बच्चों को उनका चरण स्पर्श करते हुए दिखाया गया था । इस पोस्ट की कुछ लोगों ने खूब आलोचना की जिससे पार्टी नेतृत्व नाराज हो गया । इस बीच, सुश्री चौधरी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि एक फेसबुक पोस्ट की वजह से इतना बखेडा खडा हो जायेगा । उन्होंने कहा,‘मैं अपनी समस्याओं पर चर्चा करने और एक साल पहले अपने पति की हत्या के बाद अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में आ रही दिक्कतों तथा अन्य मामलों पर पर चर्चा करने के लिए बहन जी (सुश्री मायावती) से मिली थी । मैने यह तस्वीर फेसबुक पर महज अपने विरोधियों को यह जताने के लिए अपलोड की थी कि बहनजी का हाथ मेरे ऊपर है । ’ 

सुश्री चौधरी ने कहा , ‘लेकिन पार्टी कोआर्डिनेटर द्वारा मुझे बुलाकर जब यह कहा गया कि बहनजी मेरे द्वारा फेसबुक पर साझा की गयी तस्वीर को लेकर नाराज हैं ओर मेरा टिकट काट दिया गया । यह सुनकर मुझे बहुत धक्का लगा । ’ इस घटना के लिए क्षमा याचना को तैयार सुश्री चौधरी ने कहा कि बहनजी अभी मुझसे नाराज हैं लेकिन जब उनका गुस्सा कम हो जायेगा तब मैं उनके पास जाकर अपनी गलती की माफी मॉगूंगी । सुश्री चौधरी राज्य विधान सभा के होने वाले चुनाव में अतरौली सीट से अपनी जीत को लेकर बेहद आश्वस्त थीं । उनका कहना था कि क्षेत्र में उनके पति धर्मेन्द्र चौधरी के लिए सहानुभूति है । श्री चौधरी को अतरौली सीट से बसपा ने अगले विधान सभा चुनाव के लिए पहले अपना उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन जनवरी 2015 में उनकी हत्या कर दी गयी थी । अलीगढ जिले में हाल में सम्पन्न जिला पंचायत चुनाव में बसपा ने शानदार प्रदर्शन किया और पार्टी के उम्मीदवार 33 वर्षीय उपेन्द्र सिंह प्रदेश में सत्तारूए समाजवादी पार्टी की उममीदवार नीतू सिंह को बडे अन्तर से पराजित करके निर्वाचित घोषित हुए थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: