पेरिस, 20 जनवरी, कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के खिलाफ संघर्ष को मजबूती देने के परिप्रेक्ष्य में अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और अन्य चार देशों के सेना प्रमुखों की आज यहां बैठक होगी। अमेरिका के रक्षा मंत्री एेश कार्टर ने इस बैठक को अमेेरिका नीत गठबंधन बल में शामिल सहयोगी देशों के रक्षा अधिकारियों की आमने सामने की बातचीत के लिये अवसर बताते हुये कहा कि बैठक में जर्मनी , इटली, आस्ट्रेलिया और नीदरलैँड के रक्षा प्रमुख भी शामिल होंगे।
श्री कार्टर ने कहा कि गठबंधन बल की वांछित सैन्य क्षमता के अलावा इस बात पर भी विचार किया जायेगा कि आईएस के खिलाफ संघर्ष को और कैसे आगे बढाया जाये। इस संबंध में हम सहयोगी देशों को अपने विचारों से अवगत करा रहे हैं तथा उनके रूख पर विचार किया जायेगा। इस बीच फ्रांसीसी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम उजागर ना करते हुये बताया कि गठबंधन बल आईएस के खिलाफ संघर्ष में तेजी लाने के संदर्भ में चर्चा करेगा। उल्लेखनीय है कि इराक में आईएस के खिलाफ अमेरिकी नीत गठबंधन बल में शामिल होने वाला फ्रांस पहला देश है। गत नवम्बर में आईएस आतंकवादियों द्वारा पेरिस हमले के बाद सीरिया में आईएस के खिलाफ हवाई हमले करने का कदम बढ़ाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें