पूर्व गवर्नर सारा पेलिन ने ट्रंप का किया समर्थन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 जनवरी 2016

पूर्व गवर्नर सारा पेलिन ने ट्रंप का किया समर्थन

former-governor-sarah-palin-has-support-of-trump
एम्स (अायोवा) 20 जनवरी, अमरीकी राज्य अलास्का की पूर्व गवर्नर सारा पेलिन ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में दावेदार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है। सारा ने कल आयोवा राज्य में एक रैली के दौरान कहा कि ट्रंप बाहरी और अंदरूनी दोनों मोर्चे पर अमरीका की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम बदलाव के लिए तैयार हैं, हम तैयार हैं और हमारे सैनिक एक ऐसे बेहतरीन कमांडर के हक़दार हैं, जिसकी कामयाबी का रिकॉर्ड बताता है कि वो मोलभाव और सौदेबाज़ी करने में माहिर है. वो इस क़ाबिल है कि आपको, फिर से अमरीका को महान बनाने देंगे.. तो आयोवा क्या आप तैयार हैं..’। वर्ष 2008 में अलास्का की पूर्व गर्वनर पेलिन रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मैकेन की सहयोगी के तौर पर उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदार थीं, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई। पेलिन को सुनने के लिए बड़ी तादात में लोग आते थे और वो अक्सर सुर्खियों में रहती थीं। 

ट्रंप की प्रचार मुहिम की तरफ़ से जारी बयान में सारा पेलिन ने कहा, ‘अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने पर मुझे गर्व है।’ पेशे से कारोबारी और अरबपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से उम्मीदवारी की रेस में सबसे आगे हैं। 2008 के चुनाव में नाकामी के बाद पेलिन ने 2009 में अलास्का के गवर्नर पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और वो एक लेखक और राजनीतिक विश्लेषक बन गईं। ट्रंप की प्रचार टीम को उम्मीद है कि पेलिन के समर्थन के बाद रिपब्लिकन पार्टी और मतदाताओं के बीच उनकी पकड़ मज़बूत होगी। ट्रंप के अलावा रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से उम्मीदवारी की रेस में 11 अन्य दावेदार भी शामिल हैं जिनमें पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के भाई जेब बुश, बेन कार्सन, सीनेटर टेड क्रूज और मार्को रुबियो जैसे लोग शामिल हैं। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी में उम्मीदवारी पाने की रेस में पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन अभी तक सबसे आगे चल रही हैं। उनके अलावा रेस में छह अन्य दावेदार भी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: