दरभंगा 19 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित सांसद कीर्ति झा आज़ाद ने भी शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए उन्हें कुशल प्रसाशक बताया है। श्री आजाद ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब प्रशंसा की । श्री आज़ाद ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था से सम्बंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा , “अधिकारियों में मुख्यमंत्री कुमार का डर नहीं होना राज्य में बढ़ते अपराध की एक बड़ी वजह है। नीतीशजी काफी अच्छे प्रशासक हैं। जब हमलोग (भाजपा) सरकार में थे तब भी नीतीश कुमार अच्छे प्रशासक थे और आज भी वह अच्छे प्रशासक है इसमें कोई शक नही।”
सांसद ने चुनाव के समय कहे सभी बातो को एक सिरे से नकारते हुए कहा कि चुनाव के समय नीतीश कुमार ने भी हमलोगों पर आरोप लगाये और हमलोगो ने भी उनपर आरोप लगाये , यह चुनाव में चलता रहता है। वह चुनावी बातें थी , वैसे नीतीश कुमार अच्छे प्रशासक है यह बात भाजपा भी मानती है और हम भी मानते है। श्री आज़ाद ने सवालिया लहजे में कहा , “ ज़िले के जो पुलिस कप्तान है उनकी कमी से कभी - कभी घटनायें होती है जिस कारण लोग नीतीश कुमार के कार्यशैली पर सवाल उठाते है लेकिन आने वाले दिनों में जल्दी ही वह इस चुनौती से निबट लेंगे। उल्लेखनीय है कि पटना के सांसद और शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ़ में कसीदे पढ़ कर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें