बिलासपुर, 19 जनवरी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र और मरवाही विधानसभा से विधायक अमित जोगी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार समीरा पैकरा द्वारा उच्च न्यायालय में दायर चुनाव याचिका की सुनवाई में अब जाति और नागरिकता को चुनौती देने वाला मुद्दा भी शामिल रहेगा। न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने याचिकाकर्ता के वकील द्वारा कल उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रति पेश करने के बाद सुनवाई की अगली तारीख 12 फरवरी निर्धारित की है। अमित जोगी ने वर्ष 2013 में राज्य की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मरवाही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था।
उन्होंने भाजपा की उम्मीदवार समीरा पैकरा को हराया था। अमित जोगी हाल में पार्टी से निलंबित किए गए हैं। पराजित भाजपा उम्मीदवार की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार करने के दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने विदेशी नागरिकता सहित कुछ बिन्दुओं पर सुनवाई से इनकार कर दिया था। याचिकाकर्ता ने उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका पेश कर इसे चुनौती दी थी। उच्चतम न्यायालय ने चार जनवरी को फैसला सुनाते इन बिन्दुओं को सुनवाई के योग्य माना। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कल इस फैसले की प्रति न्यायमूर्ति श्री भादुड़ी की एकल पीठ के समक्ष पेश की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें