नयी दिल्ली 19 जनवरी, पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद पर कार्रवाई के लिए भारत द्वारा पाकिस्तान पर बनाये जा रहे दबाव के बीच रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान के विशेष जांच दल को पठानकोट वायुसैनिक अड्डे में जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। श्री सिंह ने आज यहां संवाददाताओं के इस हमले से जुडे सवालों के जवाब में उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान पठानकोट हमले के गुनहगारों पर कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि शायद इस बार कुछ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद समूची दुनिया के लिए समस्या है और पाकिस्तान भी आतंकवाद का एक अड्डा है इसलिए उस पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव भी है ।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अब पूरा विश्व एकजुट है और यदि पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनता है तो यह भारत के लिए अच्छा है। इस हमले की जांच में सहयोग के लिए पाकिस्तान के विशेष जांच दल (एसआईटी)के घटनास्थल के दौरे से जुडे सवाल पर उन्होंने कहा ,“ हमारे मंत्री जी ने कहा है कि पाकिस्तान के एसआईटी को (पठानकोट एयरबेस ) के अंदर दाखिल नहीं होने देंगे। ” उल्लेखनीय है कि इस हमले में जैश ए मोहम्मद का हाथ होने के भारत के दावे पर पाकिस्तान ने इसकी जांच के लिए अपनी एसआईटी को यहां भेजने की बात कही थी जिसका भारत ने शुरू में स्वागत किया था लेकिन अभी इसके बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है। पाकिस्तान का कहना है कि उसकी एसआईटी घटनास्थल का दौरा करना चाहती है जिससे कि इस हमले में जैश ए मोहम्मद की भूमिका का पता लगाया जा सके। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान के एसआईटी को पठानकोट एयरबेस में जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें