नयी दिल्ली 15 जनवरी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने डेढ़ महीने में चौथी बार पेट्रोल तथा डीजल की दाम घटाये हैं। पेट्रोल की कीमत 32 पैसे तथा डीजल की 85 पैसे प्रति लीटर घटायी गयी है। नयी दरें आज आधी रात से प्रभावी होंगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 59.03 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जो फरवरी 2015 के बाद का इसका निचला स्तर है।
वहीं, दिल्ली में डीजल 44.18 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जो सितंबर 2012 के बाद का इसका निचला स्तर है। हालाँकि, कीमतों में कटौती अंतर्राष्ट्रीय बाजार के अनुरूप नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 12 साल के निचले स्तर पर 30 डॉलर प्रति बैरल से नीचे उतर चुका है। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये के सवा साल के निचले स्तर तक लुढ़क जाने से भी पेट्रोल-डीजल ज्यादा सस्ता नहीं हो सका। माना जा रहा है कि नवंबर से अब तक तीन बार उत्पाद शुल्क बढ़ा चुकी सरकार एक बार फिर इन पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी कर सकती है और इसलिए भी तेल विपणन कंपनियों ने दाम कम घटाये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें