लखनऊ 19 जनवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुन्देलखंड की अपनी यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी। उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अगले हफ्ते इस क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार श्री गांधी ने 22 जनवरी को प्रस्तावित अपनी बुन्देलखंड यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी है। अब वह 23 जनवरी को इस इलाके के महोबा आयेंगे।
अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान श्री गांधी किसानों से बातचीत करेंगे और सूखाग्रस्त इलाके के लोगों की समस्याओं की जानकारी लेने के लिए गांवों में चौपाल लगायेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन करने 22 जनवरी को बुन्देलखंड के जालौन जायेंगे। श्री यादव ने बुन्देलखंड के लोगों के हित में सरकार द्वारा की जा रही पहल का विस्तृत ब्यौरा देते हुए कल यहां बताया कि इलाके के किसानों की सहायता के लिए हरसंभव उपाय किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें