पटना 02 जनवरी, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामचन्द्र पूर्वे को लगातार तीसरी बार आज पार्टी की बिहार ईकाई का अध्यक्ष चुन लिया गया । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में राजद के प्रदेश संगठनात्मक चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी तनवीर हसन ने आज यहां श्री पूर्वे के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा करते हुए बताया कि श्री पूर्वे के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया था । उन्होंने श्री पूर्वे के अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की कि उनके नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा । श्री पूर्वे ने भी अपने उपर विश्वास जताने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि श्री यादव के कुशल नेतृत्व में महागठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खिलाफ एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरा है । उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद अब दिल्ली की बारी है और पार्टी इसके लिए अभी से ही तैयारी में लग गयी है ।
श्री पूर्वे ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की करारी हार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंत की शुरूआत है । उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, असम और उत्तरप्रदेश में होने वाले चुनाव में भी राजग का वही हाल होने वाला है जो बिहार विधान सभा के चुनाव में हुआ है । इससे पूर्व राजद के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री हसन ने बताया कि इस बार निर्धारित समय पर राज्य के 8214 पंचायतों, 514 प्रखंडों, 41 नगर परिषदों, 84 नगर पंचायतों, 314 वार्डों समेत 36 जिला और छह महानगरों में सांगठनिक चुनाव सम्पन्न कराया गया है । उन्होंने कहा कि इस बार के सांगठनिक चुनाव में सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि प्राथमिक एवं प्रखंड इकाइयों में बड़ी संख्या में अतिपिछड़ों , दलितों, महादलितों, अल्पसंख्यकों और प्रबुद्ध वर्गों की भागीदारी बढ़ी है । इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 रघुवंश प्रसाद सिंह, सांसद जयप्रकाश यादव, पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, प्रभुनाथ सिंह, मंगनी लाल मंडल, कांति सिंह, राज्य के वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी और सहकारिता मंत्री आलोक मेहता समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें