नयी दिल्ली,14 जनवरी हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने आज यहां कनाट प्लेस के पास बाराखंभा रोड़ में स्थित पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के दफ्तर में तोड़फोड़ की। नयी दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने बताया कि दोपहर सवा तीन बजे के करीब हिन्दूसेना के कुछ कार्यकर्ता पीआईए के कार्यालय पर आए और फर्नीचरों को तोड़ना फेंकना शुरु कर दिया और वहां मौजूद कुछ इलेक्ट्रानिक उपकरणों को नुकसान भी पहुंचाया।
बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी ने फौरन नयी दिल्ली थाने को इसकी सूचना दी जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने फसाद कर रहे लोगों में से एक को पकड़ लिया जबकि उसके बाकी तीन साथी फरार हो गए। पकडे गए कार्यकर्ता की पहचान अमित के रूप में हुई है।अभी यह पता नहीं चल पाया है कि तोड़फोड़ की यह वारदात किस इरादे से की गई है हालांकि एेसा माना जा रहा है कि पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर आतंकवादी हमले को लेकर उग्रवादी विचारधारा वाले हिन्दू संगठनों में उपजा रोष इसकी वजह हो सकती है।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि हिन्दू सेना के कार्यकर्ता पीआईए के कार्यालय में यात्री बनकर घुसे थे। वहां टिकट के लिए रोज ही लोगों का अाना जाना लगा रहता है इसलिए किसी को कार्यकर्ताओं पर शक नहीं हुआ वह तो जब उन्होंने अंदर जाकर उत्पात मचाना शुरु किया तब पता चला कि ये लोग यात्री नहीं बल्कि किसी संगठन के कार्यकर्ता हैं।
हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा,“ सरकार को समझना होगा कि आतंकी हमलों के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ को भारत में अपने कार्यालय बंद कर देने चाहिए। हमारे कार्यकर्ताओं ने कोई बम नहीं फोड़ा है। ये भारतीय लोगों में पनप रहे गुस्से का संकेत है। हम चाहते हैं कि सरकार इस गुस्से को समझे।” प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पाकिस्तान एयरलाइंस के दफ्तर में हंगामा मचाने के दौरान हिन्दूसेना कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे भी लगाए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें