सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (03 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 3 जनवरी 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (03 जनवरी)

लुर्द माता स्कूल को चार विकेट से शिकस्त देकर इमानुअल ने जीता खिताब
  • खेल खोलते सफलता के दरवाजे: सुदेश राय

sehore news
सीहोर। शहर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ खेल का समावेश होना जरूरी है। इन दिनों खेल भी सफलता की कुंजी है। जो प्रतिभाशाली खिलाड़ी है उनको उनकी प्रतिभा के बल पर मुकाम मिलता है। उक्त विचार बालाजी कंट्रेक्शन कंपनी के तत्वाधान में शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदेश राय ने व्यक्त किए। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने इस मैदान पर खेली गई अपनी पारियों के बारे में यहां पर मौजूद खिलाडिय़ों को बताया और कहा कि पूर्व 1964 से इस मैदान पर एसोसिएशन के सचिव प्रमोद पटेल द्वारा पूरे समर्पण भाव से खेल गतिविधि सफलता पूर्व संचालित की जा रही है। यह एक गौरव का विषय है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के बीएसआई मैदान पर खेली गई बालाजी कंट्रेक्शन जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लुर्दमाता क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 128 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें आदर्श राय ने 50 रन, रजत ने 20 रन और यश ने 29 रन की पारी खेली। वहीं इमानुआल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अफनान, सोलत और आयुष ने 1-1 विकेट हासिल किया। इधर जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इमानुअल विद्यालय की टीम ने विजय लक्ष्य छह विकेट खोकर हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया। इसमें आयुश डाबी ने 30 रन, ओम प्रकाश ने 14 रन, शुभम पटेल ने 16 रन और फरहान ने 28 रन की विस्फोटक पारी खेल। वहीं लुर्द माता की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षित और उजब ने 2-2 विकेट एवं सौरभ और आदर्श ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

बालाजी कंट्रेक्शन कंपनी की ओर से दिया पुरस्कार
अंत में यहां पर मौजूद बालाजी कंपनी के पदाधिकारियों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, इरफान हुसैन, सुरेन्द्र रल्हन, संजय खंडेलवाल, प्रदीप पाहुजा, मनीष जैन, अमित कटारिया, मदन कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा, कमलेश पारोचे और मनोज दीक्षित मामा ने पत्रकारों और विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाने वाले इरफान, विपिन, राजू काका, जीवन और केवी को भी पुरस्कार दिया गया। 

मैन आफ द सीरीज 
इस प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरीज आदर्श राय, बेस्ट बेस्टमैन आयुष डाबी, बेस्ट बालर संकल्प और वेस्ट विकेट कीपर अजय मेवाड़ा को दिया गया। वहीं उभरते क्रिकेट के रूप में ग्यारह वर्ष के खिलाड़ी हिमांशु मालवीय को विशेष पुरस्कार यहां पर मौजूद विधायक सुदेश राय और नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने दिया।

कोमल और नेहा का नेशनल में चयन

sehore news
सीहोर। जिला फुटबाल एसोसिएशन की टीम की तेजतर्रार स्ट्राइकर फुटबालर कोमल वर्मा और नेहा कुशवाहा का राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के चयन होने पर खिलाडिय़ों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नौजिया ने बताया कि शहर की प्रतिभाशाली फुटबालर कोमल वर्मा और नेहा कुशवहा का जबलपुर में होने जा रही आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक और प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के संरक्षक रमेश सक्सेना, प्रकाश व्यास काका, खेल अधिकारी आनंद स्वामी, रमाकांत समाधिया, ललिता सैनी, मनोज दीक्षित मामा, पन्ना सकसेना, दिलीप खत्री, लक्ष्मीनारायण यादव, प्रदीप राठौर, ऋषि चतुर्वेदी, दीपक गुरुवानी और मनोज अहिरवार आदि शामिल है।

सौ से अधिक दंत रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण

sehore news
सीहोर। शहर के डॉक्टर कालोनी में सांई ज्योति डेंटल क्लीनिक द्वारा रविवार को सुबह दस बजे से शहर के डॉक्टर कालोनी में नि:शुल्क दंत रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 103 दंत रोगियों का नि:शुल्क परामर्श और परीक्षण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ.अनिल शर्मा ने बताया कि सांई ज्योति डेंटल क्लीनिक द्वारा आयोजित दंत शिविर के दौरान जेएसके दवा कंपनी के सहयोग से ट्रूूथ पेस्ट और अन्य दवाई का वितरण किया गया। शिविर में डॉ.शशि एक्का, डॉ.अभिषेक शर्मा, परमानंद परमार, गौरधन बालोदिया और अरुण सेन आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: