मैं आज इस बात से डरा हुआ हूं कि मैं एक हिंदू हूं : अनुपम खेर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 जनवरी 2016

मैं आज इस बात से डरा हुआ हूं कि मैं एक हिंदू हूं : अनुपम खेर

shashi-tharoor-and-anupam-kher-had-war-of-words-on-twitter-as-kher-said-he-is-scared-to-say-i-am-hindu
    देश में 'बढ़ती असहिष्णुता' पर बीते साल अभिनेता आमिर खान के बयान के बाद फिल्म जगत से अनुपम खेर ने सबसे पहले और सबसे तीखी प्रतिक्रिया दी थी. लेकिन शनिवार को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने देश के मौजूदा हालात पर यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया है कि उन्हें यह कहने में 'डर' लगता है कि वह हिंदू हैं. दिलचस्प बात यह है क‍ि उनके ऐसा कहने के बाद ट्विटर पर उनके और कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीच ट्विटर वॉर भी छिड़ गया.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा कि वह अपनी धार्मिक पहचान जाहिर करने से डरते हैं. इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि जब देश के हालात पर कुछ बॉलिवुड हस्तियां अपने डर के बारे में बताते हैं, तो वह कैसा महसूस करते हैं. इस पर अनुपम खेर ने जवाब दिया कि उनके पेशे में हर कोई डरा हुआ है और इसमें वह खुद भी शामिल हैं. खेर ने कहा, 'मैं आज इस बात से डरा हुआ हूं कि मैं एक हिंदू हूं. मैं यह कहने से डरता हूं कि अगर मैं तिलक लगाऊंगा, मैं गेरुआ कपड़े पहनूंगा तो मुझे RSS का आदमी या BJP समर्थक करार दे दिया जाएगा.' 

दूसरी ओर, दिग्गज अभिनेता के इस बयान के कुछ देर बाद ट्विटर पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘कम ऑन अनुपम, मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं. सिर्फ संघ टाइप का हिंदू नहीं हूं.’

कोई टिप्पणी नहीं: