जाने किसने PM मोदी को सलाह दे दी : शत्रुघ्न सिन्‍हा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 जनवरी 2016

जाने किसने PM मोदी को सलाह दे दी : शत्रुघ्न सिन्‍हा

bjps-shatrughan-sinha-questions-presidents-rule-in-arunachal-pradesh-and-the-hurry-to-impose-it
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। इस बार मुद्दा अरुणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लगाने का है। शत्रुघ्न ने कहा, ‘हालांकि मुझे अपने डैशिंग और डायनैमिक एक्शन हीरो पीएम पर पूरा भरोसा है, लेकिन हैरानी होती है कि वे कौन से सलाहकार हैं, जिन्होंने पीएम को राष्ट्रपति शासन लगाने की सलाह दी है।’ उन्‍होंने ट्वीट कर यह भी लिखा है कि जब मामले की सुनवाई चल रही थी तो जल्‍दबाजी क्‍या थी। उन्होंने पुणे से फोन पर कहा, ‘नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे प्रधानमंत्री हैं। ये सलाहकार हैं, जो कई बार गलत सलाह दे देते हैं, जिसका अंजाम गलत राजनीतिक कदम के रूप में निकलता है, जो निश्चित तौर पर पार्टी और सरकार के लिए ठीक नहीं है।’ 

यह कहे जाने पर कि उनके विचार पार्टी के प्रतिकूल हैं और उनसे असंतोष झलकता है, सिन्हा ने कहा, ‘मैंने हमेशा सच कहा है। मेरे निजी विचार कई बार हमारे लोगों से नहीं मिलते हैं, लेकिन, मेरी मंशा हमेशा पार्टी और देश के लिए अच्छे की रही है।’ अभिनय और राजनीति में सक्रिय सिन्हा ने कहा, ‘मैं उम्मीद, कामना और प्रार्थना करता हूं कि वे पार्टी के प्रति मेरी ईमानदारी और वफादारी को स्वीकार करेंगे ।’ आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में 24 जनवरी को राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश भेजी थी, जिसे अगले ही दिन लागू कर दिया गया। अरुणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लगाए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। कोर्ट इसकी सुनवाई कर रहा है। हाल ही में अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट के सामने एफिडेविट फाइल कर राष्‍ट्रपति शासन लगाए जाने के पीछे के कारण बताए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: