विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जनवरी 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जनवरी)

नई रोशनी एक पहल कैरियर काउंसलिंग में विद्यार्थियों को दिया गया मार्गदर्शन
  • अनुशासन और कठिन परिश्रम से लक्ष्य हासिल-कलेक्टर श्री ओझा  

vidisha news
विदिशा नगर के स्कूलों में अध्ययनरत दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य बनाने के संबंध में कैरियर काउंसलिंग के तहत मार्गदर्शन देने हेतु प्रारंभ की जा रही नई रोशनी एक पहल अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग संबंधी कार्यक्रम एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में शनिवार को आयोजित किया गया था।कैरियर काउंसलिंग में मौजूद विद्यार्थियों को इंजीनिरिंग, मेडीकल, सिविल सर्विस, राज्य प्रशासनिक सहित अन्य कोर समूहों की प्रतियोगिताओं के लिए की जाने वाली तैयारियों का विषय-विशेषज्ञ और अधिकारियों के द्वारा गहन मार्गदर्शन दिया गया। कलेक्टर श्री ओझा ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में अनुशासन और कठिन परिश्रम से लक्ष्य सुगमता से पाया जा सकता है। स्कूली विद्यार्थियों की रूचि अनुसार वे किन क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाना चाहते है। उनकी इच्छाओं के अनुरूप उन्हें नगर में ही मार्गदर्शन सह कोचिंग के प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। नई रोशनी एक पहल की कल्पना नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा की गई है जिसमें गरीब बच्चे खासकर ऐसे जिनमें पढ़ने की ललक है उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन सुगमता से मिल सकें। उन्होंने कहा कि पढे़, सीखें और आगे बढ़े की अवधारणा पर आधारित नई रोशनी एक पहल का मुख्य उद्धेश्य विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं से भयभीत ना होकर उनकी की जाने वाली तैयारियां, सावधानियां, पढ़ने लिखने के तौर तरीके इत्यादि से अवगत कराने और बच्चों की जिज्ञासाओं, प्रश्नों का समाधान विषय-विशेषज्ञों द्वारा मुहैया कराया जाएगा।नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि विदिशा शिक्षा के क्षेत्र का केन्द्र बनें और प्राचीन गौरवशाली इतिहास की पुनः प्राप्ति हो इसके लिए नगर के बच्चों के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है ताकि वे भटकाव से बचें और स्वेच्छानुसार क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकें। श्री टण्डन ने कहा कि नई रोशनी एक पहल के तहत चिन्हित होने वाले विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई संबंधी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी बस पढ़ने की जिम्मेवारी उनकी होगी। उन्होंने कहा कि विदिशा जिले से ही अधिक से अधिक आईएएस, आईपीएस के अलावा इंजीनियरिंग, मेडीकल के क्षेत्र में चयन हो इसके लिए माहौल निर्मित हो। विद्यार्थियों को प्रोपर गाईडेंस मिले और उनमें पढ़ने की लालसाएं जागृत हो। इन्ही उद्धेश्यों को ध्यानगत रखते हुए नगर के बच्चों को नई सौगात देने का प्रयास किया जा रहा है। नपा अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि नगरपालिका शीघ्र ही आधुनिक लायबे्ररी भी संचालित कराएगी जिसमें स्कूली विद्यार्थियों के लिए अध्ययन हेतु निःशुल्क पुस्तकें तय अवधि के लिए प्रदाय की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि संकल्प और जुनून से हम अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते है इसके लिए गुरूजनों द्वारा दिया गया मार्गदर्शन के अनुरूप ईमानदारी से तैयारियां करनी होगी। उन्होंने आईपीएस बनने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के संबंध में विशेष मार्गदर्शन दिया। एसएटीआई के संचालक श्री जेएस चैहान ने बच्चों से कहा कि जीवन में हमेशा खुश रहना चाहिए। हमारी आदतों से ही चरित्र का निर्माण होता है और चरित्र हमारे कैरियर का निर्माण करता है। उन्होंने समय के मूल्य को पहचानने का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि हर पल का सदुपयोग करना चाहिए। श्री चैहान ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने वाले को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कैसे करे पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने वाले बच्चों के अध्यापन कार्य हेतु एसएटीआई के प्रोफेसर अपनी सेवाएं देंगे। कैरियर काउंसलिंग में बच्चों को मेडीकल क्षेत्र के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने मार्गदर्शन दिया। न्यायाधीश श्री आलोक मिश्रा ने न्यायिक सेवा क्षेत्रों के संबंध में बच्चों को मार्गदर्शन दिया। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने नई रोशनी एक पहल की रूपरेखा, उद्धेश्यों को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान नई रोशनी एक पहल के संचालन में जिन गुरूजनों के द्वारा निःस्वार्थ सेवाभावी से अध्यापन कार्य कराया जाएगा। इन सबका नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया। कैरियर काउंसलिंग में शामिल लगभग एक हजार से अधिक बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया वही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान विषय-विशेषज्ञ, अधिकारियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुरूजन, विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति शुक्ला ने और आभार विजय श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

कैलाश सत्यार्थी पांच को विदिशा आएंगे  

नोबल पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी जी पांच जनवरी को विदिशा आएंगे। राज्य अतिथि घोषित श्री सत्यार्थी जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार पांच जनवरी को विदिशा पहुंचेगे तथा छह जनवरी को विदिशा से गुना जाएंगे और वापिस विदिशा आएंगे। श्री सत्यार्थी जी सात जनवरी को विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: