बेवसाइट पर जानकारी अपडेट कराएं-कलेक्टर श्री ओझा
- लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत की। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ आईएएस श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र समेत विभिन्न विभागोें के अधिकारी मौजूद थें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई विभाग से संबंधित घोषणा की अद्यतन जानकारी जिले की बेवसाइट पर अंकित कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों की माॅनिटरिंग हेतु जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है वे प्रत्येक माह औचक निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि जिले में लक्ष्य के अनुरूप रबी बोनी हो चुकी है। जिसमें गेहंू 2.92 हजार हेक्टेयर में, चना 1.62 हजार हेक्टेयर में और मटर 39400 हेक्टेयर में बोनी हुई है। बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई।
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम 12 को
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ विदिशा में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन 12 जनवरी को किया गया है। आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शासकीय उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय के प्रागंण मंे प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गान प्रातः 11.20 बजे से, मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण प्रातः 11.30 बजे से, तदोपरांत सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रातः 11.45 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजन की जाने वाली व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ आईएएस श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री विनोद चैधरी समेत विभिन्न विभागोें के अधिकारी मौजूद थें।
केन्द्रीय विदेश मंत्री आज विदिशा आएंगी
केन्द्रीय विदेश मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज पांच जनवरी को विदिशा आएंगी। श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार पांच जनवरी की दोपहर 1.15 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे विदिशा आएंगी और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरांत सायं 4.15 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
रोशनी के निर्देश
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है। ततसंबंध में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, जनपदो के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए है।
गणतंत्र दिवस आयोजन तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों का सोमवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जायजा लिया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि गतवर्ष जिन-जिन अधिकारियों को जो जबावदेंही सौंपी गई थी के अनुरूप इस वर्ष भी वे पूर्वानुसार जबावदेंही का क्रियान्वयन करें। बैठक में बताया गया कि मुख्य आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। ग्राउण्ड पर की जाने वाली तैयारियों के परिपेक्ष्य में, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों के आयोजन मददेनजर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में पहली बार परेड़ में शौर्य दल भी शामिल होंगे। विशेष उल्लेखनीय ख्याति अर्जित करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य पुरस्कार के लिए अपने आवेदन 18 जनवरी तक जमा कर सकते है।
भारत पर्व
गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर आयोजित होने वाला भारत पर्व के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ आईएएस श्री दीपक आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र समेत विभिन्न विभागोें के अधिकारी मौजूद थें।
राष्ट्रीय मास्टर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप आज से प्रारंभ
विदिशा जिला मुख्यालय पर 37वीं राष्ट्रीय मास्टर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल परिसर (स्टेडियम) में पांच से नौ जनवरी तक किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन और सचिव श्री रूद्रप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह पांच जनवरी की दोपहर 1.30 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, अध्यक्षता खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत के अलावा सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक सर्वश्री सूर्यप्रकाश मीणा, श्री कल्याण सिंह दांगी, श्री वीर सिंह पवार के अलावा काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा तथा व्यापार महासंघ विदिशा के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल जैन शामिल होंगे।
जिला बदर के आदेश जारी
जिला मजिस्टेªट श्री एमबी ओझा ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर न्यायालयीन एक प्रकरण में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेशानुसार अनावेदक लईक शाह पुत्र नन्नू शाह उम्र 37 वर्ष ग्राम भीला थाना मुरवास जिला विदिशा को, विदिशा सहित सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की कालावधि हेतु निष्कासित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें