जनसुनवाई में अधिकांश आवेदनों का निराकरण
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम मंे आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा को 70 आवेदकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा मौके पर 65 आवेदनों का निराकरण किया गया शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम मेें अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
प्रायमरी स्कूलांे के लिए एक दिन का अवकाश घोषित
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में जारी शीत लहर को ध्यानगत रखते हुए 20 जनवरी बुधवार को जिले के सभी नर्सरी से लेकर प्रायमरी तक के स्कूलों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश शासकीय, अशासकीय विद्यालयों पर प्रभावशील होगा।
बैठक का स्थल परिवर्तित
जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 21 जनवरी को आयोजित की गई है पूर्व में यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में होनी थी। किन्तु अब यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर श्री ओझा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रम के अलावा निर्माण कार्यो की अद्यतन जानकारी सहित उपस्थित हो।
परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा जो 24 जनवरी को आयोजित की गई है। पूर्व में जिले में एक ही परीक्षा केन्द्र में आयोजित होने थी किन्तु प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिकोण से अब यह परीक्षा एक साथ दो केन्द्रों पर आयोजित की गई है। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा केन्द्र क्रमांक 33/01 सम्राट अशोक टेक्नोलाॅजिकल इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग काॅलेज में रोल नम्बर 298783 से 299382 तक के परीक्षार्थी शामिल होगे। प्रशासनिक कार्यो की सुविधाओं को ध्यानगत रखते हुए सेन्टमेरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उक्त केन्द्र क्रमांक 33/05 में रोल नम्बर 299383 से 299782 तक रोल नम्बर के कुल चार सौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगे। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी संशोधित किए गए है। अभ्यर्थी संशोधित प्रवेश पत्र आयोग की बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते है। संबंधित अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा एसएमएस के माध्यम से भी अवगत कराया गया है।
जानकारियों से अवगत हुए ग्रामीणजन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा संचालित किए जा रहे इंडक्शन प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित हो रहे संविदा शिक्षक वर्ग-एक, दो और तीन के प्रशिक्षणार्थियों को दो दिवसीय फील्ड विजिट कराया गया। ग्राम पंचायत हांसुआ में प्रशिक्षणार्थियों ने भ्रमण कर स्थानीय ग्रामवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून और समग्र स्वच्छता की निहित बिन्दुआंे से अवगत कराया गया। ग्राम भ्रमण प्रशिक्षण के दूसरे दिन रक्तदान भी किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित
जिला योजना समिति के ग्रामीण एवं नगरीय सदस्यों की निर्वाचन हेतु 20 जनवरी को प्रक्रिया क्रियान्वित की जानी थी। जिसे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा के द्वारा अपरिहार्य कारणों से स्थगित करने के आदेश जारी किए गए है। समिति के निर्वाचन की नवीन तिथि पृथक से जारी की जाएगी।
9.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज
18 जनवरी 2016 को जिले में 9.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वर्षा लटेरी में 23 मिमी और सबसे कम नटेरन में 3 मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य तहसीलों में भी वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 11 मिमी, बासौदा में 10 मिमी, कुरवाई में 8.2 मिमी, सिरोंज में 15 मिमी, ग्यारसपुर में 4 मिमी और गुलाबगंज में 5 मिमी दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक 882.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक के परिजन को क्रमशः 25-25 हजार रूपए जारी किए गए है।विदिशा तहसील के ग्राम खरी निवासी श्री निकलेश की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री हीरालाल अहिरवार को तथा लटेरी में रविदास मोहल्ला के श्री गोपीलाल की मृत्यु अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में होने के कारण मृतक की पत्नि श्रीमती कलाबाई अहिरवार को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें