कैनबरा, 20 जनवरी, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को चौथे अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करने उतरने वाले आस्ट्रेलिया के जॉन डेविड वार्ड ने इतिहास रचते हुए अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐसा करने वाले पहले अंपायर बन गए। वार्ड इस मैच में इंग्लैंड के जॉन केटरबर्ग के साथ मैदानी अंपायर है। 53 वर्षीय वार्ड इससे पहले छह अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग का पदार्पण 17 जनवरी 2014 को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे में किया था। इसके अलावा वह छह ट्वंटी 20 मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं। पिछले वर्ष भारत के घरेलू रणजी ट्राफी मुकाबले के दौरान वार्ड सिर में गेंद लगने से चोटिल हो गए थे जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। चोट से लौटने के बाद उन्होंने पिछले शनिवार को बिग बैश लीग में वापसी करते हुए सिडनी में हेलमेट पहनकर अंपायरिंग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें