बेंगलुरु, 03 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल पठानकोट हमले के बाद कहा कि भारतीय सुरक्षाबल ऐसे तत्वों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है। श्री मोदी ने मानवता के दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए भारतीय जवानों और सशस्त्र बलों पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, “मानवता के दुश्मनों ने पठानकोट में वायु सेना के अड्डे पर हमला किया लेकिन हमारे सुरक्षाबलों ने हमले को नाकाम कर दिया। देश को हमारे जवानों और सुरक्षाबलों पर गर्व है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि मानवता के दुश्मन भारत को विकसित होते नहीं देखना चाहते हैं और ऐसे ही तत्वों ने पठानकोट में हमला किया जिसे हमारे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। उन्होंने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि देश दुश्मन के नापाक इरादों को खत्म करने की ताकत रखता है और कहा कि ऐसे मौकों पर देश को एकजुट होकर एक सुर में बोलना चाहिये। आतंकवादियों ने कल तड़के पठानकोट एयरबेस पर हमला किया। इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हुये हैं। एयरबेस में घुसे पांचों आतंकवादियों को मार गिराये जाने के साथ ही वहां सुरक्षाबलों का अभियान समाप्त हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें