लखनऊ ,03 जनवरी, नई दिल्ली से कानपुर जा रही ट्रेनों को बम से उडाने की आतंकी धमकी के बाद लखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की बम निरोधक दस्तों द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर रोककर तलाशी करायी जा रही है । राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रवक्ता के अनुसार मुम्बई आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को ई-मेल के माध्यम से आतंकी धमकी मिली थी कि अगले 72 घंटे के भीतर नई दिल्ली से कानपुर जाने वाली ट्रेनों को बम से उडा दिया जायेगा । इस धमकी के बाद नई दिल्ली से लखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस को गाजियाबाद स्टेशन पर रोककर जांच करायी जा रही है।
सूचना के पहले शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से रवाना हो चुकी थी इसलिए गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन की चेकिंग करायी जा रही है । उन्होंने बताया कि शताब्दी के अलावा दिल्ली से कानपुर की ओर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस , वैशाली एक्सप्रेस की भी दिल्ली से कानपुर के बीच अन्य स्टेशनों पर रोककर चेकिंग करायी जा रही है । गौरतलब है कि पठानकोट (पंजाब) भारतीय वायु सेना के ठिकाने पर कल तडके हुयी आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था ।हाई अलर्ट के चलते संवेदनशील धार्मिक स्थलों के साथ ही महत्वपूर्ण ट्रेनों ,स्टेशनों ,बस अड्डों के अलावा हवाई अड्डों की सुरक्षा बढा दी गयी थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें