नयी दिल्ली, 03 फरवरी, भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को फोन करके उनसे वीजा आवेदन दाखिल करने का अनुरोध किया है और उन्हें समय पर वीजा जारी किये जाने का आश्वासन दिया है लेकिन श्री खेर ने इस पेशकश को विनम्रता से ठुकरा दिया। श्री खेर ने आज ट्वीट करके बताया कि उन्हें श्री बासित की टेलीफोन कॉल आयी थी और उन्हें कराची जाने के लिये वीजा देने की पेशकश की गयी है। उन्होंने इस पर श्री बासित का आभार जताते हुए कहा, “ श्री बासित आपकी फोन कॉल और वीजा की पेशकश के लिये आपका शुक्रिया। मैं इसकी सराहना करता हूँ। बदकिस्मती से मैंने अब वे तारीखें किसी और को दे दीं हैं।” इससे पहले श्री बासित ने यहां एक टीवी चैनल में कहा कि श्री खेर एक महान कलाकार हैं।वह उनका बड़ा सम्मान करते हैं इसलिये उनके बयान का खंडन नहीं करेंगे लेकिन सच्चाई यह है कि श्री खेर का कोई वीजा आवेदन नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि दुनिया भर में वीजा जारी करने की एक प्रक्रिया है। वीजा आवेदन मिलने के बाद दिया जाता है, न कि मेज़बान देश के निमंत्रण पत्र के आधार पर। उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि श्री खेर के कार्यालय से उनके वीजा का आवेदन दाखिल किया जाये। हाल ही में पद्म भूषण से नवाजे गये फिल्म अभिनेता अनुपम खेर काे कराची साहित्य उत्सव में भाग लेने के लिये पांच फरवरी को एक 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप मेंं जाना था। लेकिन इस प्रतिनिधिमंडल के 17 अन्य सदस्यों को वीजा दे दिया गया। श्री खेर ने जब इस पर सार्वजनिक रूप से अपना क्षोभ जाहिर किया तो पाकिस्तान उच्चायोग ने वीजा आवेदन नहीं मिलने की बात कही जिसे श्री खेर ने इस संबंध में मीडिया में करीब 100पृष्ठों का वीजा आवेदन जारी करके असत्य करार दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें