पटना 03 फरवरी, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निजी क्षेत्रों में दलितों को आरक्षण देने एवं न्यायिक सेवा आयोग का गठन कर आरक्षित वर्ग को न्यायपालिका में उचित प्रतिनिधित्व दिये जाने की आज मांग की । जद यू के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि आरक्षण के प्रति केन्द्र की सरकार यदि अपनी छवि को साफ-सुथरा रखना चाहती है तो उसे निजी क्षेत्रों में दलितों को आरक्षण एवं न्यायिक सेवा आयोग का गठन कर आरक्षित वर्ग को न्यायपालिका में उचित प्रतिनिधित्व देना चाहिए । उन्होंने संसद में लंबित प्रोन्नति में आरक्षण के मामले को तत्काल लागू कराने की प्रधानमंत्री से मांग की ।
श्री रजक ने कहा कि हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या पर प्रधानमंत्री को आंसू बहाते हुए पूरा देश देखा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री को छात्र रोहित के प्रति थोड़ी सी भी सहानुभूति है तो दलित विचारधारा वाले लोगों से इसकी जांच करानी चाहिए तथा जांच रिपोर्ट के आने तक केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी एवं बंडारु दत्तात्रेय को तबतक पद से हटा देना चाहिए । जद यू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा का मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) है और वह आरक्षण की समीक्षा की बात उठा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री आरक्षण को बनाये रखने की बात कह रहे है। उन्होंने कहा कि इस तरह की दोरंगी नीति से समाज और शासन नहीं चलता । पत्र की प्रति मीडिया को भी जारी की गयी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें