- पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन के नये भवन का उद्घाटन
नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने पंजाबी बाग में थाने की नयी बनी बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर विशेष आयुक्त श्रीमती विमला मेहरा,विशेष आयुक्त पी.कामराज जी,विशेष आयुक्त ए के गौतम (पी.एन.आई) ,संयुक्त आयुक्त दीपेन्द्र पाठक,संयुक्त आयुक्त संजय बेनीवाल,आलोक गर्ग थे। सर्वप्रथम पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी का स्वागत पश्चात गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने अपने सभी सहयोगियों के साथ नये पुलिस थाना भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने थाने की बिल्डिंग का मुआयना करके सुविधाओं और बिल्डिंग के निर्माण का जायजा लिया।मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने अपने सम्बोधन में सभी आये पोलिसकर्मियों और सहकर्मियों समेत रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों से आये प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारा काम है बेहतर पोलिसिंग व्यवस्था देना और आज इस दिशा में हमारा बढ़ता कदम है।
मुझे ख़ुशी है कि पंजाबी बाग थाना क्षेत्र में रहने वाले लोग पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलकर समाज को सुरक्षित और सुशिक्षित बनाते रहे हैं।हमें आज यह बिल्डिंग जनता के इनकम और अन्य टैक्स से प्राप्त राजस्व के पैसे से बनी है तो हमें जनता की कसौटियों पर खरा उतारना होगा ।पुलिस आयुक्त ने कहा कि हमें समाज में फैली बुराईयों को मिलकर समाप्त करना है जिसके लिए हम दिनरात काम करते हैं।विशेष आयुक्त ए के गौतम (पी.एन.आई) ने इस मौके पर बिल्डिंग के बारे में जानकारी देते हुए अपने आतिथ्य सम्बोधन में कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि 2013 में इस भवन का शिलान्यास भी श्री बस्सी जी ने किया था और आज उद्घाटन भी पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने किया है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह और पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि इस भवन के निर्माण में कुल लागत 32 करोड़ की आयी है।
इस भवन में सभी नई सुविधाओं का ख्याल रखा गया है जिससे की हमारे पुलिस सिस्टम को काम करने का बेहतर माहौल मिल सके। उन्होंने कहा की ट्रैफिक पुलिस और स्पेशल यूनिट के अलावा यहाँ वायरलैस यूनिट को भी जगह दी गई है। पुलिस कर्मियों के लिए बैरक भी बनाये गए हैं। बेसमेंट में विशाल पार्किंग बनी है जिससे यहाँ आने वाले शिकायतकर्ता और हमारे पुलिसकर्मियों को पर्याप्त पार्किंग मिलेगी।समारोह के अंत में पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त पुष्पेन्द्र कुमार ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पंजाबी बाग डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त आई पी एस अंकित चौहान,पश्चिमी जिला ऑपरेशन सैल के सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश शर्मा थानाध्यक्ष राजेश शर्मा ,मादीपुर चौकी प्रभारी श्री नफे सिंह जी समेत समेत अनेक थानों के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें