नयी दिल्ली, 24 फरवरी, पटियाला हाउस अदालत परिसर में छात्रों और पत्रकारों पर अन्य वकीलों के साथ हमले का नेतृत्व करने वाले वकील विक्रम चौहान को दिल्ली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। देशद्रोह के आरोप से घिरे जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के मामले में सुनवाई से पहले अदालत परिसर में मारपीट को लेकर पुलिस ने विक्रम चौहान समेत दो अन्य वकील यशपाल सिंह और आेम शर्मा को छह दिन पहले समन जारी किया था।
चौहान आज पुलिस के सामने हाजिर हुए उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने चौहान तथा उसके साथियों के खिलाफ कई समन जारी किये थे। इस मामले के एक अन्य आरोपी यशपाल त्यागी को पुलिस ने कल रात गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि गत 15 फरवरी को जब कन्हैया को अदालत में पेश किया जा रहा था तभी इन वकीलों के नेतृत्व में कुछ वकीलों ने उस पर हमला कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें