नयी दिल्ली, 25 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल बजट को प्रगतिशील राष्ट्र की गतिशील रेलवे के लिए एक विचारशील बजट बताते हुए आज कहा कि इसमें गरीबों, महिलाओं, युवाओं और मध्य वर्ग की मुस्कान बढ़ाने का भरसक प्रयास किया गया है। श्री मोदी ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस जनोन्मुखी बजट के लिये बधाई देते हुए कहा, “प्रगतिशील राष्ट्र की गतिशील रेलवे के लिए एक विचारशील बजट प्रस्तुत करने के लिए, मैं रेलमंत्री सुरेश प्रभु को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।” उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीबों की गरिमा, महिलाओं का गौरव, युवाओं का उत्साह एवं मध्य वर्ग की मुस्कान बढ़ाने का भरसक प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की विशेष व्यवस्था करते हुए अंत्योदय एक्सप्रेस एवं दीनदयालु रेल डब्बों की शुरूआत हमारी सरकार की गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट करती है।
उन्होंने देश के पिछड़े क्षेत्रों में, खासकर पूर्वाेत्तर के राज्यों में रेलवे संपर्क बढ़ाने की दिशा में उठाये गये कदमों की सराहना की और कहा कि रेल मार्गों की क्षमता बढ़ाने की दिशा में पिछले एक साल में काफी काम किया गया है और इस बजट में इस दिशा में कदम उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो रेल बजटों का मूल मंत्र साफ-सफाई एवं यात्री सुविधा या प्रौद्योगिकी उन्नयन रहा है। साथ ही साथ रेलवे परियोजनाआें को मात्र पूर्णता से नहीं बल्कि परिचालन प्रारंभ होने से परिभाषित किया गया, मैं समझता हूँ कि ये नीतिगत बदलाव देश की अर्थ व्यवस्था में एक आमूल चूल परिवर्तन है। रेलवे में आईटी सहित नई प्रौद्योगिकी अधिक पूँजी निवेश एवं अमलीकरण को असरदार बनाते हुए यह रेल बजट देश की अर्थ व्यवस्था में दूरगामी सकारात्मक योगदान करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के पॉंच वर्ष के बजटों की तुलना में इस बजट में ढाई गुना निवेश के साथ एक बहुत बड़ी छलांग लगायी गयी है। यह बजट देश के नवनिर्माण में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी होगा। उन्होंने नवान्वेषण एवं स्टार्टअप्स में यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों का सहयोग लेने के प्रयास तथा रेलवे के विकास में राज्य सरकारों के भी उत्साह से भाग लेने की सराहना की जिसका विस्तृत रोडमैप बजट में प्रस्तुत किया गया है। उन्हाेंने रेलवे में खर्च में अनुशासन, प्रबंधन में दक्षता एवं उपभोक्ता के प्रति जवाबदेही को उनकी सरकार का फोकस बताया और कहा कि पिछले वर्ष के बजट में जो वादे किए गए थे, उसका पूरा-पूरा हिसाब देते हुए यह बजट आगे की आशावान रणनीति बनाता है। इस दिशा में पिछले एक साल में काफी हद तक हमें सफलता मिली है, उसे और बेहतर बनाने का पूरा प्रयास इस बजट में प्रस्तुत किया गया है। श्री मोदी ने इसके लिये रेलवे परिवार और टीम रेलवे को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें