नीमच कामटी ने जीते सैमीफाईनल मुकाबले
- बनर्जी टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला आज, स्मारिका का होगा विमोचन
छतरपुर। छतरपुर की पहचान कहे जाने वाले एसएन बनर्जी फुटबाल टूर्नामेंट मे पांचवे दिन दो सैमीफाईनल मुकाबले हुए। जिसमे गोंदिया व हल्दवानी की टीम पराजित हो गई। यह दोनो टीमे काफी संघर्ष के बाद भी एक भी गोल नही लगा सकी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय नगर पुलिस अधीक्षक राजाराम साहू पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डां घासीराम पटेल बुंदेलखण्ड ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक अनुपम अग्रवाल बंटू की विषेष उपस्थिति मे खेले गए सैमीफाईनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। मैच का रोमांच इतना अधिक था कि सभी अतिथियो ने पूरे समय पवेलियन मे बैठकर मैच का न सिर्फ आनंद लिया बल्कि बीच बीच मे माईक से मैच की समीक्षा भी की। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रतीक खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ मे समिति के उपेंद्र प्रताप सिंह लकी जीतेंद्र सिंह नीरज भार्गव अंसू सिंह सेंगर बाॅबीराजा सोनू तोमर पार्षद राघवेंद्र सिंह बुंदेला ने सभी अतिथियो का बैच लगाकर और पुष्पहार पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन मे कहा कि वे दो बार इस टूर्नामेंट मे शामिल हो चुके है और जो राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल बनर्जी टूर्नामेंट मे देखने को मिली है इससे वे काफी उत्साहित है। उन्होने टूर्नामेंट को अपने हाथ मे लेकर संचालित करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुडडू नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुडडू सिंह का आभार प्रगट किया। श्री खरे ने बताया कि पहला सैमीफाईनल मैच सिटी क्लब गोंदिया महाराष्ट्र एवं मंडी फुटबाल क्लब नीमच के बीच खेला गया। जिस गोंदिया की टीम ने पिछले दो मैचो मे अच्छे खेल का प्रदर्षन किया था वह टीम सैमीफाईनल मे एक भी गोल नही बना सकी। जबकि नीमच की टीम मध्यांतर के पहले ही एक गोल बनाकर बढत ले चुकी थी। दूसरा मैच यंग इकबाल स्पोर्टिंग क्लब कामटी महाराष्ट एवं यूथ फुटबाल क्लब हल्दवानी उत्तराखण्ड के बीच खेला गया। कामटी की टीम ने मैच शुरू होते ही एक गोल लगाकर हल्दवानी की टीम पर दबाव बना लिया। दोनों टीमें पूरे समय मैदान पर संघर्ष करती रहीं लेकिन हल्दवानी की टीम कोई गोल नहीं बना सकी जबकि कामटी ने आखिरी मिनिटों में भी एक और अजेय गोल लगाया तथा फाइनल में प्रवेष कर लिया। अब तीन फरवरी को दोपहर दो बजे से बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में नीमच और कामटी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मौके पर टूर्नामेंट समिति द्वारा प्रकाषित की गई, स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा।
बाधित रहेगी जलापूर्ति
छतरपुर। हनुमान टौरिया एवं जानराय टौरिया पर बनी टंकियों से जिन इलाकों में जल की आपूर्ति की जाती है, उन क्षेत्रों में 3 फरवरी को जलापूर्ति बाधित रहेगी। नगर पालिका के उपयंत्री आरके गंगेले ने प्रेस को दी गई जानकारी में बताया कि जबाहर रोड स्थित खड़े हनुमान जी के पास पचेर घाट से आने वाली पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसमें सुधार कार्य के चलते हनुमान टौरिया व जानराय टौरिया पर बनी टंकियां नहीं भरी जा सकीं। जिस कारण इन टंकियों से 3 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति बाधित रहेगी। श्री गंगेले ने बताया कि बाकी पूरे शहर में पानी की सप्लाई यथावत रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें