विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 फ़रवरी)

जनसुनवाई में अधिकांश आवेदनों का निराकरण

vidisha news
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम मंे आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा को 135 आवेदकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा मौके पर 85 आवेदनों का निराकरण किया गया शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कक्ष जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

योजनाओं की समीक्षा

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में क्रियान्वित आधार कार्ड, छात्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र के अलावा स्कूली विद्यार्थियों के लिए संचालित योजनाओं और आंगनबाड़ी के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा सहित समस्त बीईओ, बीआरसी, लोक सेवा गारंटी केन्द्र के संचालक और प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में विद्यार्थियों के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं एवं आधार कार्ड तैयार कराने का कार्य समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने विद्यालयांे में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्कूली की माॅनिटरिंग के लिए पृथक से कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया जाए। उन्होंने शासन द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में किसी भी प्रकार की कोर कसर नही छोड़ने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले की सभी बालिका छात्रावासों में रह रही छात्राओं को तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने कहा कि छात्रावास अधीक्षक छात्रावास परिसर में ही रहें। ग्रामीण क्षेत्रों की सभी आंगनबाडी केन्द्र स्कूलों के अतिरिक्त कक्षो में शिफ्ट की जाए। ऐसे स्कूल जहां अतिरिक्त कक्ष नही है उनके निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाए। इसी प्रकार जीर्ण-शीर्ण शाला भवन जो मरम्मत योग्य है उनका मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाएं। शिक्षकों की उपस्थिति के लिए शासन द्वारा तैयार किया गया साफ्टवेयर ई-उपस्थिति में जिले के सभी शिक्षकों के मोबाइल नम्बर सर्वोच्च प्राथमिकता से अंकित कराए जाएं। इसी प्रकार इस शैक्षणिक सत्र में जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जाना है उन्हें सत्र समाप्ति के पहले छात्रवृत्ति एवं जाति प्रमाण पत्र प्रदाय की कार्यवाही पूरी की जाएं। कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त बीईओ, बीआरसी से कहा कि वे कार्यक्षेत्रों के स्कूलों का सतत भ्रमण कर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति पर नजर रखें। विदिशा जिले में शिक्षा का स्तर बढ़े इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होेंने प्रतिभा पर्व के आधार पर प्रदेश स्तर पर जिले की ग्रेडिंग में हुए सुधार पर और अधिक ध्यान देने की बात कही। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि लटेरी भ्रमण के दौरान स्कूलों के निरीक्षण में कई प्रकार की खामियां मिली है जिन्हें दूर करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पूर्व में ही निर्देश दिए गए है जिनका पालन कराया जाएं। उन्होंने कहा कि लटेरी क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों के द्वारा आपस में अटैचमेंट किया गया है। जिसकी सूची तैयार की जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। शासन के स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी प्रकार का किसी भी विभाग में अटेचमेंट ना किया जाए। जिसका अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित हों। बच्चों की उपस्थिति के लिए प्रेरकों का सहयोग लिया जा रहा है। प्रेरकों को और दायित्व सौंपते हुए उन्हें शिक्षकों की उपस्थिति हेतु मेपिंग कार्य सौंपा जाए। बैठक में हमारी शाला ऐसी हो के लिए जिले के कुल 560 स्कूलों का चयन किया गया है जिसमें 280 प्राथमिक और 280 मीडिल स्कूल शामिल है। इन स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में ख्याति अर्जित हो इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। 

नगर में ट्रको के प्रवेश आदेश में संशोधन

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आवश्यक सामान (परचून) की आपूर्ति सतत बनी रहे को ध्यानगत रखते हुए विदिशा नगर सीमा में भारी वाहनो के प्रवेश के संबंध में पूर्व जारी आदेश में आंशिक संशोधन के आदेश जारी कर दिए है। नगर पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव और ट्रांसपोर्टा के आग्रह पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने विदिशा नगर में आवश्यक सामान आपूर्ति हेतु सामान लाने वाले ट्रको का नगर में प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रवेश देने की अनुमति आदेश जारी किए है अन्य के लिए पूर्व प्रसारित आदेश यथावत रहेगा।

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री एमबी ओझा ने बेरखेडी जैतू के सात वर्षीय मास्टर शिवम अहिरवार पुत्र श्री शोभाराम अहिरवार की मौत की घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री आरपी अहिरवार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच प्रतिवेदन सात दिवस में अनिवार्यत प्रस्तुत करने के निर्देश जांच अधिकारी को दिए गए है। जिन बिन्दुओं पर जांच संपादित की जाएगी उनमें मास्टर शिवम की मृत्यु की घटना के कारण क्या रहें, मास्टर शिवम के पिता ने मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत सहायता हेतु कहां-कहां पत्र दिए? तथा उन पत्रों पर समुचित कार्यवाही हुई या नही? प्राप्त आवेदनों पर समुचित कार्यवाही नहीं होने के क्या कारण रहे? उनके लिए कौन-कौन अधिकारी एवं कर्मचारी दौषी है, जिला चिकित्सालय विदिशा में मास्टर शिवम के परिजनों द्वारा कब-कब आवेदन दिए तथा संपर्क किया गया तथा क्या उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराया गया, मास्टर शिवम से प्राप्त आवेदन तथा चिकित्सालय में भर्ती होने पर जब यह प्रकरण संज्ञान में आया तो क्या-क्या कार्यवाही की गई, जिला चिकित्सालय में भर्ती होने पर किस चिकित्सक ने उपचार किया तथा शासन की योजनाओं से सहायता, उपचार प्राप्त हो इस हेतु क्या कार्यवाही सिविल सर्जन एवं चिकित्सक द्वारा की गई, जिला चिकित्सालय से मास्टर शिवम को क्या भोपाल हमीदिया चिकित्सालय या अन्य चिकित्सालय रिफर किया गया के अलावा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस संबंध में सुझाव शामिल है।

निलम्बन आदेश

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रकरण में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन पर जो दो कर्मचारी प्रथम दृष्टया में दोषी पाए गए है उनके खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही की गई है जिसमें सहायक ग्रेड-तन अंशुज वर्मा, संगणक कुलदीप निगम शामिल है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय क्रमशः बीएमओ कार्यालय बासौदा एवं त्योंदा नियत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: