नयी दिल्ली, 02 फरवरी, कांग्रेस ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के सफलता पूर्वक 10 साल पूरा होने पर आज संतोष जताया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी को कम करने में इस योजना ने अहम भूमिका निभायी है। पार्टी ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की इस संदर्भ में हाल में जारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा “मनरेगा रोजगार उपलब्ध कराने वाली दुनिया की सबसे बड़ी योजना है और इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के बाद से देश में गरीबी 32 प्रतिशत घटी है और एक करोड 40 लाख लोग गरीबी की चपेट में आने से बचे हैं। ”
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट करके कहा “ यहां तक कि मोदी सरकार ने भी इस योजना को स्वीकार करते हुए इसे सरहाया है और राष्ट्रीय गौरव का कार्यक्रम बताकर इसकी 10साल की सफलता को लेकर उत्सव मना रही है।” मनरेगा की शुरुआत 10 साल पहल कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने की थी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दो फरवरी 2006 को आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले के बंदलापल्ली गांव में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक दस साल पूरा होने पर आज अनंतपुर के बंदलापल्ली गांव में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने श्री मोदी द्वारा इस कार्यक्रम की सफलता को स्वीकार करके इसको लेकर उत्सव मनाना अच्छा संकेत बताया और कहा“इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय गौरव बताना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति बुद्धिमता का जीता जागता उदाहरण है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें