कोयम्बटूर, 02 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि केन्द्र सरकार के कामकाज को देखते हुए दलित समुदाय के लोगों ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना सहयोग देना शुरू कर दिया है लेकिन कांग्रेस झूठा प्रचार करके इन्हें भडकाने का काम कर रही है। श्री मोदी ने शाम के वक्त एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की 125 जयंति मनाई और उनके आवास को धरोहर के रूप में निर्मित करने के लिए कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दलितों के आरक्षण के पक्ष में है और इस समुदाय के लोगों को कांग्रेस के दुष्प्रचार में नहीं फंसना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मई 2014 में सत्ता में आने के आने के बाद उनकी सरकार ने देश के विकास के लिए जो भी काम किया उसे देखते हुए कांग्रेस के पास इस सरकार के खिलाफ उठाने के लिए एक भी मुद्दा नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ अारोपों की झडी लगाते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार की गलत नीतियों के कारण बड़ी संख्या में किसानों ने आत्महत्या की हैं। एेसे समय में क्यों कांग्रेस नेता यहां नहीं आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दो वर्ष पहले जब भी वह टीवी देखते थे या समाचार पत्र पढ़ते थे उनमें सिर्फ केन्द्र सरकार में भ्रष्टाचार की खबरें ही होती थी और देश की जनता का विकास पर से विश्वास ही उठ गया था लेकिन अब केन्द्र सरकार का कामकाज देख कर जनता को खासकर युवा वर्ग को विश्वास हो गया है कि देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार की अनेक उपलब्धियों को भी बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें