नई दिल्ली, 02 फरवरी, दिल्ली महिला आयोग ने राजधानी में महिलाओं से जुड़े अपराधाें का आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराने पर दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी को समन किया है । श्री बस्सी को भेजे गये नोटिस में आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने उन्हें आठ फरवरी को उपस्थित होकर सूचना देने में हो रही देरी का ब्योरा देने को कहा है । आयोग ने श्री बस्सी से राजधानी में पांच महीने के दौरान महिलाओं के साथ हुए अपराधों का ब्योरा मांगा था जिसे दिल्ली पुलिस उपलब्ध नहीं करा पायी । आयोग ने बार-बार भेजे पत्रों और नोटिसों के बावजूद कई माह बीत जाने पर आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराने को गंभीरता से लिया है । उसका कहना है कि आयोग द्वारा राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी नहीं उपलब्ध कराने से उसे दिक्कतें आ रही हैं ।
सुश्री मालीवाल ने नोटिस में कहा है कि पिछले साल उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ और दिसंबर में गृह मंत्रालय के महिला सुरक्षा के विशेष कार्य बल की बैठकों में आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराने का मामला उठाने और इस पर आश्वासन मिलने के बावजूद यह उपलब्ध नहीं कराया गया है । उस समय कहा गया था कि इसे तुरंत उपलब्ध कराया जायेगा लेकिन ऐसा कुछ नही किया गया । श्री बस्सी को आठ फरवरी को चार बजे आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है । उनसे यह भी कहा गया है कि वह आवश्यक रिकार्ड पेश करें और यह भी स्पष्ट करें कि सूचना उपलब्ध कराने में अकारण इतनी देर क्यों की गयी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें