मुंबई, 01 फरवरी, पुणे के अाबेदा इनामदार इंजीनियरिंग काॅलेज से पिकनिक मनाने के लिए मुरुड गए 14 छात्रों की आज समुद्र में डूबने से मौत हो गई गई जबकि दो छात्र अभी भी लापता है। नौसेना का हेलीकॉप्टर ‘चेतक’ राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही लापता छात्रों की तलाश कर रहा है। आबेदा काॅलेज के 116 छात्रों और 11 शिक्षकों का एक दल अपराह्न पिकनिक मनाने के लिए रायगढ जिले के मुरूड गये हुए थे। पिकनिक के दौरान कुछ छात्र समुद्र में तैरने चले गए और समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरों के कारण 14 छात्र डूब गए।
पुलिस और तट रक्षक बल की मदद से 14 शवों को समुद्र से बाहर निकाल लिया गया है इनमें अधिकतर लडकियां है। नौसेना ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए अपने चेतक विमान को लगाया है। इसकी सहायता से चार छात्रों को समुद्र से सुरक्षित बाहर निकाल गया जबकि दो छात्र अभी भी लापता हैं।
कोंकण क्षेत्र के पुलिस महा निरीक्षक प्रशांत बुर्डे ने यहां बताया कि बचाए गए छात्रों को उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त सुमैया अंसारी, साफिया काजी, युसुफ अंसारी, फरीन सैयद, इफ्तेखाार शेख, साजिद चौधरी, समरीन शेख, सफी अंसारी, राज तंजनी, रफिया अंसारी, सुप्रिया पाल, सिफा काजी, स्वपनाली संगत के रूप में की गई है। स्थानीय मछुआरों, नौसेना और तट रक्षकों की सहायता से बचाव एवं राहत कार्य जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें